खेल

आयरलैंड ने बनाए 139, 47 रन बनाकर ही कैसे जीता भारत, यहां जानिए पूरी कहानी

 नई दिल्ली
भारत और आयरलैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड की पारी के दौरान बारिश ने दखल नहीं दी और शुरुआती झटकों से उबरते हुए टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 139 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। इसके जवाब में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पावरप्ले के दौरान ही बारिश ने दस्तक दे दी, जिस समय बारिश के कारण खेल रुका उस समय भारत ने 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे। डकवर्थ डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर भारत टारगेट से दो रन आगे था यानी बारिश के कारण जब खेल रुका तो भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 6.5 ओवर में 45 रन बनाने थे लेकिन भारत ने 47 रन बना लिए थे। बारिश रुकती नहीं देखकर अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार छह बजकर 15 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया। दूसरा टी20 रविवार को यहां खेला जाएगा।

जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए यशस्वी जायसवाल (23 गेंद में 24 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 19) ने 6.2 ओवर में 46 रन जोड़े। क्रेग यंग ने जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को पवेलियन भेजकर भारत को दोहरे झटके दिए थे। करीब एक साल बाद चोट के बाद टीम में लौटे बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिये जबकि पहला टी20 मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाए। आयरलैंड ने आठवें नंबर के बल्लेबाज बैरी मैकार्थी के नाबाद अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 139 रन बनाए।

मैकार्थी ने 33 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आयरलैंड ने 11वें ओवर में छह विकेट 59 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद कुर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने सातवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की।

इससे पहले बुमराह ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (चार) को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड किया जबकि लोरकान टकर (0) ने इसी ओवर में विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमाया। चार ओवर के बाद बुमराह ने टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कृष्णा को गेंद सौंपी जिन्होंने हैरी टेक्टर (नौ) को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा ने उनका आसान कैच लपका।
 

रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (11) को आउट किया। पावरप्ले में आयरलैंड के चार विकेट 27 रन पर गिर गए थे। कृष्णा ने जॉर्ज डॉकरेल (तीन) को कवर पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया। कैम्फर ने आते ही रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया जबकि मार्क एडेयर(16) ने दो चौके लगाकर नौ ओवर में आयरलैंड को पांच विकेट पर 50 रन तक पहुंचाया।
 

बिश्नोई ने एडेयर को वीडियो रेफरल के बाद पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा । मैकार्थी ने 13वें ओवर में बिश्नोई को पारी का पहला छक्का लगाया। बुमराह को भी दूसरे स्पैल में कैम्फर ने छक्का जड़ा जबकि मैकार्थी ने कृष्णा की गेंद को नसीहत दी। बुमराह ने 19वां ओवर किफायती डाला लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 22 रन दे डाले।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button