उत्तर प्रदेशराज्य

उप्र प्रलेस : नरेश सक्सेना अध्यक्ष, डा.संजय श्रीवास्तव महासचिव बने

ज्य सम्मेलन संपन्न हुआ जौनपुर में

जौनपुर
प्रगतिशील लेखक संघ-उ.प्र. के राज्य सम्मेलन में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। हिन्दी भवन में सम्मेलन के अंत में प्रलेस की सांगठनिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो.सुखदेव सिंह सिरसा ने की। इस दौरान  राज्य में प्रलेस की सभी इकाइयों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें तय किया गया कि प्रसिद्ध साहित्यकार हरिशंकर परसाई, रांगेय राघव, हबीब तनवीर और गीतकार शैलेंद्र का यह शताब्दी वर्ष है और उसे व्यापक स्तर पर हर शहर में आयोजित किया जाएगा। इसी के साथ बैठक में प्रलेस की नयी राज्य कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें प्रसिद्ध कवि नरेश सक्सेना को पूर्ववत अध्यक्ष एवं डा.संजय श्रीवास्तव को महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया। इसी क्रम में कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.रघुवंशमणि और दो उप महासचिव प्रो.आनंद शुक्ल एवं सुश्री संध्या नवोदिता मनोनीत हुए। इनके साथ अध्यक्ष मण्डल, उपाध्यक्ष मण्डल एवं सचिव मण्डल का गठन किया गया जो इस प्रकार है :

प्रगतिशील लेखक संघ – उ.प्र.

प्रलेस- उ.प्र.का बारहवाँ राज्य सम्मेलन – 2023
नवगठित राज्य कार्यकारिणी
हिन्दी भवन, हरिशंकर परसाई नगर, जौनपुर

संरक्षक मण्डल
सर्वश्री काशीनाथ सिंह, शारिब रुदौलवी, चौथीराम यादव, हरीचरन प्रकाश,अजीत पुष्कल, महेश अश्क, अली अहमद फातमी, जवाहर लाल कौल 'व्यग्र', शाहिना रिज़वी, उपेंद्र प्रसाद, फख़रुल करीम

अध्यक्ष: नरेश सक्सेना
अध्यक्ष मण्डल : वीरेंद्र यादव, शकील सिद्दीकी, स्वप्निल श्रीवास्तव, राजकुमार,संजय कुमार, श्रीप्रकाश शुक्ल, सुरेंद्र राही, अनीता गोपेश, गया सिंह, ज्योत्स्ना रघुवंशी, सूरज बहादुर थापा
कार्यकारी अध्यक्ष: रघुवंशमणि

उपाध्यक्ष मण्डल : शिव कुमार पराग, ओ.पी.नदीम, खान अहमद फारूक, शोएब शेरवानी, गोरखनाथ, नगीना जबीं, अशरफ अली बेग, संजय राय, द्वारिका सिंह

महासचिव :  संजय श्रीवास्तव
उपमहासचिव: आनंद शुक्ल, संध्या नवोदिता
सचिव मण्डल: वंदना चौबे, कलीमुल हक़, नीरज खरे, आर.डी.आनंद, मो. नईम, हसीन खान, विजय शर्मा
कोषाध्यक्ष: भरत शर्मा
मीडिया सचिव: वीरेंद्र मिश्र 'दीपक'

सदस्य कार्यकारिणी: राकेश (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष-इप्टा), शहजाद रिज़वी (प्रांतीय महासचिव – इप्टा), प्रो.आशीष त्रिपाठी, डा.फ़िदा हुसैन, रामचन्द्र सरस, राज पप्पन, आनंद मालवीय, उत्तम चंद, आनंद तिवारी, जे.पी.सिंह, भरत शर्मा, विवेक मिश्र, प्रो.मनोज सिंह, प्रो.अनुराग यादव, डा.ज्योति किरण, प्रो.निरंजन सहाय, प्रो.प्रभाकर सिंह, प्रो.संतोष यादव, प्रो.धीरेंद्र पटेल, डा.प्रीति जायसवाल, डा.नरेश कुमार, डा.अमरजीत राम, डा.वसीमुद्दीन जमाली, धर्मेंद्र त्रिपाठी, डा.अब्दुल्ला फैज़, दिनेश प्रियमन, डा.ब्रजेन्द्र मिश्र, अशोक आनंद, डा.शशिभूषण मिश्र, डा.चंद्रशेखर सिंह, राजेंद्र यादव, अयोध्या तिवारी,  आर.पी.सोनकर, डा. वी.सी. यादव, डा.इन्दु श्रीवास्तव, डा.के.एल.सोनकर, पारसनाथ यादव, के.एम.अग्रवाल एवं प्रकर्ष मालवीय सहित प्रदेश की सभी ज़िला इकाइयों के अध्यक्ष व सचिव राज्य कार्यकारिणी के पदेन सदस्य होंगे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button