दिल्लीराज्य

आज 15 अगस्त पर दिल्ली में कई लोकल ट्रेन कैंसल, स्टेटस चेक कर घर से निकलें

नईदिल्ली

 अगर आप 15 अगस्त को ट्रेन से कहीं जाने वाले हैं तो एक बार उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि उत्तर रेलवे ने स्वतंत्रता दिवस पर कई लोकल ट्रेनें कैंसल कर दी हैं। इसके साथ ही कुछ गाड़ियों के रूट भी बदले गए हैं, जिस कारण वे ट्रेनें दिल्ली लेट पहुंचेंगी। हालांकि, 16 अगस्त के बाद सभी ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी।

ये ट्रेनें हुईं रद्द

– गाड़ी संख्या 04413 और 04447 जो गाजियाबाद से दिल्ली के बीच चलती है, वह 15 अगस्त को नहीं चलेगी।

– इसके अलावा दिल्ली से बनकर गाजियाबाद को जाने वाली गाड़ी 04486 और 04940 को भी कैंसल कर दिया गया है।

इनके रूट बदले

– गाड़ी संख्या 01617 दिल्ली-शामली स्पेशल दिल्ली के बजाए शाहदरा से चलेगी। यह गाड़ी दिल्ली और शाहदरा के बीच आंशिक रूप से कैंसल रहेगी।

– गाड़ी संख्या 04288 जो दिल्ली से अलीगढ़ जाती है, वह 15 अगस्त को दिल्ली के बजाए गाजियाबाद से चलेगी।

ये ट्रेनें होंगी लेट

– 14 अगस्त को पुरानी दिल्ली पहुंचने वाली गाड़ी संख्या 12225 कैफियत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से आजमगढ़ से चलेगी।

– गाड़ी संख्या 14042 देहरादून-दिल्‍ली मसूरी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से 70 मिनट की देरी से देहरादून से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 18102, 15910, 04946 और 04404 को भी निर्धारित रूट पर रोक कर चलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button