जबलपुरमध्य प्रदेश

मतदाताओं को जागरूक करने के लिये जिले का भ्रमण करेगा ‘‘प्रचार रथ

कलेक्टर  ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

सिंगरौली

जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिये व्यापक तैयारियां चल रही हैं। मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करने हेतु स्वीप अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां चल रही हैं। इसी के तहत आज कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी  अरूण परमार ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि  मतदाता जागरूकता रथ द्वारा जिले के मतदान केन्द्रो के साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों हाट बाजार स्कूल एवं कालेज आदि में जाकर मतदाता जागरूकता की जायेगी। रथ वाहन में एलईडी बाल लगाई गई है। जिस पर मतदाता जागरूकता संबंधी फिल्मो का प्रदर्शन मतदाताओ को मतदान प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर अपने मताधिकार के उपयोग तथा 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नागरिको से मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। इसके साथ ही वाहन में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनो का प्रदर्शन कर मतदाताओ को मतदान की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

 उल्लेखनीय है कि जिले के तीनो  विधानसभा क्षेत्रों में तीन  अलग-अलग रथ भ्रमण करेंगे। इनका भ्रमण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह प्रचार रथ जिले के तीनो  विधानसभा क्षेत्रों में मतदान तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करेगा। इस दौरान अपर  कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला,डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, नायब तहसीलदार सारिका परस्ते, पर्यवेक्षक निर्वाचन शाखा सुखेन्द्र तिवारी सहित सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button