भोपालमध्य प्रदेश
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो’ के नए अर्थ : शिवराज
भोपाल
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'भारत छोड़ो' के नए अर्थ अब भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और सामाजिक बुराइयों के भारत छोड़ने से है।
चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि 'भारत छोड़ो आंदोलन' भारत की स्वतंत्रता का यह मंत्र, जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिलाकर रख दिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के उन्हीं संकल्पों पर आज अमृतकाल का नया भारत भी अग्रसर है। नई शक्ति एवं नई ऊर्जा के साथ विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर भारत। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'भारत छोड़ो' का अर्थ है, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण और सामाजिक बुराइयों का भारत छोड़ना। यही नया भारत है।