देश

डिलीट हो जाएगा Google Account! अरबों यूजर्स को मिला अलर्ट; तुरंत करें ये काम

 नई दिल्ली
Google आपके Account को हमेशा के लिए डिलीट करने वाला है! दरअसल, Google ने शनिवार को अपने अरबों यूजर्स को ईमेल भेजकर कहा कि कंपनी ने अपनी सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए गूगल अकाउंट के इनएक्टिविटी पीरियड को दो साल तक अपडेट कर दिया है। यह बदलाव अब शुरू हो रहा है, और किसी भी इनएक्टिव गूगल अकाउंट पर लागू होगा, "जिसका मतलब है कि जिन्हें दो साल की अवधि के भीतर साइन इन या यूज नहीं किया गया है"।

इस दिन से शुरू होगी डिलीट करने का प्रोसेस
टेक दिग्गज ने कहा कि एक इनएक्टिव अकाउंट और उसमें मौजूद कोई भी कंटेंट 1 दिसंबर, 2023 से डिलीट किए जाएंगे। हालांकि, ध्यान रहें कि ये बदलाव आप पर तब तक प्रभाव नहीं डालते जब तक कि आप अपने गूगल अकाउंट में दो साल से इनएक्टिव न हों या दो साल से अधिक समय से किसी भी गूगल सर्विस में साइन इन करने के लिए अपने अकाउंट का यूज न किया हो। गूगल ने कहा, "हालांकि बदलाव आज से प्रभावी हो गए हैं, लेकिन हम किसी भी अकाउंट को डिलीट करने की प्रोसेस दिसंबर 2023 में लागू करेंगे।"

डिलीट करने से पहले कंपनी करेगी यह काम
यदि अकाउंट इनएक्टिव माना जाता है, तो कंपनी द्वारा कोई कार्रवाई करने या किसी भी अकाउंट का कंटेंट डिलीट करने से पहले गूगल दोनों यूजर्स और उनके रिकवरी ईमेल (यदि कोई प्रदान किया गया हो) को कई रिमाइंडर ईमेल भेजेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि "ये रिमाइंडर ईमेल आपके अकाउंट पर कोई भी कार्रवाई किए जाने से कम से कम 8 महीने पहले भेजे जाएंगे। गूगल अकाउंट डिलीट होने जाने के बाद, नया गूगल अकाउंट बनाते समय डिलीट किए जा चुके अकाउंट के जीमेल एड्रेस का दोबारा यूज नहीं किया जा सकता है।"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button