दिल्लीराज्य

CM केजरीवाल ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा खत, ‘दिल्ली सेवा बिल’ पर समर्थन के लिए जताया आभार

नई दिल्ली
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को खत लिखकर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली सेवा बिल के खिलाफ लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस द्वारा वोटिंग करने के लिए धन्यवाद दिया है। केजरीवाल ने इससे पहले भी जब सदन में दिल्ली सेवा बिल पास हो गया था, तब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां उन्होंने इस बिल को काला कानून बताया था, वहीं उन सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया था जिसने विधेयक के विपक्ष में वोटिंग की थी।

केजरीवाल ने लिखी ये बात
केजरीवाल ने दोनों नेताओं को अलग-अलग खत लिख दिल्ली की दो करोड़ जनता की तरफ से आभार जताया। उन्होंने लिखा, 'मैं दिल से आपकी सराहना करता हूं क्योंकि आपने दिल्ली के लोगों के सांविधानिक हितों को बचाने के लिए संसद के बाहर और भीतर भरसक प्रयास किए। मुझे उम्मीद है कि संविधान के उसूलों को बचाने की आपकी ये प्रतिबद्धता दशकों तक याद की जाएगी। संविधान को कमजोर करने वालों के खिलाफ चलने वाली लड़ाई में हम आपका सपोर्ट करना जारी रखेंगे।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button