लाइफस्टाइल

आज खरीदें ये फीचर पैक छोटा स्पीकर

परिवार और दोस्तों के साथ कैरीओके नाइट किसे पसंद नहीं होती? अगर ज्यादा पैसे खर्च किए बिना ऐसी नाइट सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो इनबेस बूम बॉक्स के साथ आपकी यह ख्वाइश पूरी हो सकती है। इन बेस बूम बॉक्स एक स्पीकर होने के साथ-साथ वायरलेस कैरीओके माइक्रोफोन भी है। इस पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं कैसा रहा इस डिवाइस के साथ हमारा एक्सपीरियंस:

इनबेस बूम बॉक्स स्पीकर वायरलेस कैरीओके माइक्रोफोन के साथ आता है। यह साइज में काफी कॉम्पैक्ट हैं और इसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स के साथ वायरलेस माइक्रोफोन दिया गया है ताकि यूजर्स को बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस मिले। इनबेस बूम बॉक्स गाने, घोषणा करने या छोटे इवेंट्स होस्ट करने के लिए अच्छी डिवाइस है। इससे अलग-अलग सोर्स से म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और इसमें 3 अलग-अलग वॉइस मोड भी दिए गए हैं।

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी: डिजाइन और बिल्ड दोनों मामलों में यह बढ़िया है। हमारे पास रिव्यू के लिए इसका पिंक कलर वेरिएंट आया था जो लुक में काफी क्यूट लगता है। यह बजट फ्रेंडली होने के साथ कॉम्पैक्ट-स्टर्डी भी है। स्पीकर ड्यूरेबल है और इसे ट्रैवल पर भी ले जाने पर कुछ बम्प से इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। सिर्फ ड्यूरेबिलिटी ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा इसका डिजाइन आकर्षित करता है। बेबी पिंक कलर के स्पीकर का ब्राउन कलर का हैंडल बहुत क्यूट और क्लासी लगता है। यह कॉम्बिनेशन अच्छा लगता है और डिवाइस को एलिगेंट लुक देता है।

साउंड परफॉरमेंस: इतनी किफायती डिवाइस होकर भी यह ठीक साउंड ऑफर करती है। हमने इससे इतनी उम्मीद नहीं की थी जितना इसका साउंड बेहतर एक्सपीरियंस डिलीवर करता है। इसके साउंड में बैलेंस है। यह क्लियर है और लो में अच्छी डेप्थ ऑफर करता है। हम इसे किसी होम ऑडियो सिस्टम से कम्पेयर नहीं कर रहे, आप भी ना करें। यह एक कॉम्पैक्ट स्पीकर है जिसके साथ माइक आता है। लुक में काफी बढ़िया और साउंड में औसत होने के साथ इसके साथ आप समय को एन्जॉय जरूर कर पाएंगे। कैजुअल लिसनिंग और कैरीओके सेशंस के साथ यह किसी भी शाम को खूबसूरत बना सकता है।

कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल: इसका एक और खास फीचर या खास बात इसकी पोर्टेबिलिटी है। यह मात्र 352.5 ग्राम का है और इसका डाइमेंशन 85x65x75mm है। बस इसे बैग में रखें या हाथ में ही लेकर अपनी यात्रा पर निकला जा सकता है। पिकनिक, आउटिंग्स के लिए यह परफेक्ट कम्पैनियन है।

बूम बॉक्स से डिवाइस को कनेक्ट करना काफी आसान है। यह ब्लूटूथ 5.3v के साथ आता है। 10 मीटर रेंज के बावजूद इसका कनेक्ट स्टेबल रहता है। स्पीकर मल्टिपल ऑप्शन जैसे कि- यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, टीएफ कार्ड स्लॉट, और AUX पोर्ट ऑफर करता है। इसकी 2000mAh की बैटरी कंपनी के दावों पर खरी उतरती है। रिव्यू के दौरान हमें इसे दोबारा चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी। हमने इसे लगभग हफ्ते भर मॉडरेट यूज किया।

कैरीओके और एंटरटेनमेंट: यह प्रोडक्ट सिर्फ एक ब्लूटूथ स्पीकर नहीं है। इसके साथ वायरलेस माइक आता है और इसमें कई मजेदार अलग-अलग आवाजों का फीचर भी मिलता है। इससे किसी भी पार्टी में मजा दोगुना हो जाता है। मतलब यह कि आप अपनी आवाज में तो माइक का इस्तेमाल कर ही सकते हैं बल्कि इसमें अलग-अलग 4 मोड में आवाज बदलने का फंक्शन भी दिया गया है जो मजेदार है। हालांकि, इससे किसी तरह के प्रोफेशनल आउटपुट या सेटअप की उम्मीद ना करें। यह सिर्फ छोटी-मोटी पार्टी में एंटरटेनमेंट के लिए है।

हमारा फैसला: Inbase Boom Box ब्लूटूथ स्पीकर और वायरलेस माइक म्यूजिक लवर्स के लिए अच्छा साथी है जो लोगों से मिलते-जुलते रहते हैं या घूमते-फिरते रहते हैं। यह पोर्टेबल, ड्यूरेबल और पॉकेट-फ्रेंडली भी है। इससे ठीक-ठाक ऑडियो एक्सपेरेंस भी मिलता है और कीमत मात्र 2,299 रुपये है। इस कीमत में यह प्रोडक्ट रेकमेंड किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button