बाबर आजम ने विराट कोहली से मिलने के लिए इस खिलाड़ी से लगवाई थी सिफारिश
नई दिल्ली
एशिया कप 2023 का आगाज होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है। किंग कोहली ने इस दौरान यह भी बताया कि किस खिलाड़ी के जरिए बाबर आजम ने उनसे मिलने का रिक्वेस्ट भिजवाई थी। बता दें, विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती दुनिया के बड़े खिलाड़ियों में की जाती है। यह दोनों खिलाड़ी आगामी एशिया कप में 2 सितंबर को एक दूसरे के सामने होंगे जब भारत की भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर की गई वीडियो में बाबर आजम से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करेत हुए विराट कोहली ने कहा 'मेरी उनसे (बाबर) पहली बातचीत 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में खेले गए मैच के बाद हुई थी। मैं इमाद [वसीम] को अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद से जानता हूं और उन्होंने कहा कि बाबर बातचीत करना चाहता है।'
किंग कोहली ने आगे कहा 'हम बैठे और खेल के बारे में बात की। मैंने पहले दिन से ही उनमें बहुत आदर और आदर देखा, और वह नहीं बदला है। इस तथ्य के बावजूद कि वह संभवतः सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं, और यह सही भी है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और मुझे उसे खेलते हुए देखना हमेशा अच्छा लगता है।'
मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम फिलहाल 886 रेटिंग्स के साथ टॉप पर चल रहे हैं, वहीं विराट कोहली 705 रेटिंग्स के साथ 9वें पायदान पर हैं। बात भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल में होने वाले मुकाबलों की करें तो, एशिया कप में 2 सितंबर को होने वाले मैच के बाद सुपर-4 में इन दोनों टीमों का एक बार फिर आमना सामना होगा। वहीं अगर भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है तो इसी टूर्नामेंट में फैंस को तीसरी बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखने को मिल सकती है। इसके बाद 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में इन दोनों की मोस्ट अवेटिंड भिड़ंत होगी।