देश

केदारनाथ-यमुनोत्री हाईवे समेत 251 सड़कें बंद, जगह-जगह फंसे यात्री

देहरादून

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते एनएच, स्टेट हाइवे और ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हो रहे हैं, जिससे लोगों को सड़कें खुलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। राज्यभर में 62 सड़कें खुलने के बावजूद अभी भी 251 सड़कें बाधित हैं। सुबह ऋषिकेश-उत्तरकाशी मार्ग नरेंद्रनगर, देहरादून- दिल्ली मार्ग डाट काली मंदिर के समीप, यमुनोत्री मार्ग धरासूं के पास अवरुद्ध रहा, जिससे घंटों आवाजाही ठप रही। वहीं केदारनाथ हाईवे तरसाली के बाद गुरुवार से अवरुद्ध है, आज शनिवार को इस मार्ग के खुलने के आसार हैं।

यमुनोत्री हाईवे पांच घंटे तक बाधित रहा
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग धरासू बैंड के समीप सुबह मलबा गिरने के कारण पांच घंटे से अधिक समय तक यातायात के लिए बाधित रहा। डबरकोट में भी हाईवे पर सुबह यातायात बाधित रहा। हालांकि डबरकोट में वाहनों की आवाजाही आधा घंटे के भीतर शुरू हो गई थी। यमुनोत्री राजमार्ग पर धरासू बैंड के समीप सुबह करीब साढ़े पांच बजे चट्टानी मलबा गिरने के कारण आवाजाही बंद हो गई थी।

करीब नौ बजे एनएच बड़कोट की जेसीबी मशीन ने हाईवे को बहाल किया, लेकिन कुछ मिनटों बाद मलबा गिरने के कारण मार्ग फिर से बाधित हो गया। इसके बाद कड़ी मशक्कत से करीब 11 बजे तक फिर से हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया। डबरकोट में भी बाधित हाईवे को तुरंत ही खोल दिया गया था।

केदारनाथ हाईवे तरसाली में बंद होने से यात्री परेशान
केदारनाथ हाईवे तरसाली के पास पहाड़ी से भारी भरकम पहाड़ी टूटने के कारण दूसरे दिन भी बंद रहा। इस दौरान केदारनाथ से वापस आने वाले एवं गौरीकुंड जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन, आपदा प्रबंधन और पुलिस ने सड़क खुलने तक सभी को सुरक्षित स्थानों पर ठहरने को कहा है।

बीती शाम केदारनाथ हाईवे पर तरसाली के पास पहाड़ी से 60 मीटर हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया जिससे यहां आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। जिलाधिकारी के निर्देशों पर बीती सांय ही मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया था, किंतु अंधेरा होने के कारण कार्य रोक दिया गया। शुक्रवार सुबह फिर से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दोनों तरफ से तीन मशीनें मलबा हटाने में लगाई गई है। लगातार सड़क खोलने का काम जारी है। मलबा अधिक होने के कारण अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि हाईवे कितना क्षतिग्रस्त है, फिलहाल मलबा हटाने का काम चल रहा है।

इधर, एनएच के ईई निर्भय सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर सांय तक हाईवे खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे बंद होने के कारण केदारनाथ से आने वाले करीब साढ़े पांच सौ तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराया गया है जबकि गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाले करीब एक हजार यात्री भी सड़क खुलने तक सुरक्षित स्थानों पर ठहराए गए हैं।

ऋषिकेश-चंबा हाईवे बगड़धार के पास बाधित
ऋषिकेश चंबा हाईवे पर बगड़धार के समीप पहाड़ी से भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया।

जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। पुलिस ने भद्रकाली, चंबा और आगराखाल में वाहनों को रोक दिया है।

नरेन्द्रनगर क्षेत्र में शुक्रवार को भारी होने के कारण ऋषिकेश चंबा हाईवे पर हिंडोलाखाल के समीप बगड़धार में 11 बजे सुबह अचानक पहाड़ी से भारी चट्टानी मलबा और बोल्डर आ गये। हाईवे बंद होने की सूचना नरेन्द्रनगर थाना पुलिस ने एनएच निर्माण में लगी कंपनी के अधिकारियों को दी, जिसके बाद कंपनी की ओर से दो जेसीबी मशीनों को मलबा हटाने के लिये मौके पर भेजा गया।

मलबे और बड़े बड़े बोल्डरों को हटाने के लिये जेसीबी मशीनों को काफी मशक्त करनी पड़ रही है। नरेन्द्रनगर पुलिस ने हाईवे बाधित होने की सूचना भद्रकाली चौकी और चंबा थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने चंबा से ऋषिकेश जाने वाले तथा ऋषिकेश से चंबा की ओर आने वाले वाहनों को भद्रकाली और चंबा में रोक दिया।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button