खेल

एशिया कप 2023 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? इन 3 टीम के स्क्वॉड हुए पक्के

 नई दिल्ली

एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले से होना है। इस एशियाई टूर्नामेंट को शुरू होने में महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है, मगर भारत समेत तीन टीमों ने अभी तक अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के आधार पर किया जा रहा है। राजनेतिक मसलों की वजह से भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था जिसके बाद एसीसी ने लीग स्टेज के 4 मैच पाकिस्तान में तो फाइनल समेत अन्य 9 मुकाबले श्रीलंका में आयोजित करने का फैसला किया है। इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने ही अभी तक अपने स्क्वॉड का ऐलान किया है। वहीं भारत के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान का टीम का ऐलान करना बाकी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई 20 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकता है। इस टूर्नामेंट में भारत उन प्रमुख खिलाड़ियों के साथ उतरेगा जो वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा होंगे।

एशिया कप 2023 में कौन कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2023 में मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।

टीम इंडिया के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने पर नाराज हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ी, कर दी बैन की मांग

एशिया कप 2023 लीग स्टेज ग्रुप

एशिया कप के लीग स्टेज में 6 टीमों को 3-3 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है। वहीं ग्रुप-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है।

एशिया कप 2023 सभी टीमों के स्क्वॉड

ग्रुप-ए

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ , मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

भारत: टीम की घोषणा अभी बाकी है

नेपाल: रोहित पाउदेल (कप्तान), कुशाल भुर्तेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शारकी, कुशाल माला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, ललित राजबंशी, प्रतिश जीसी, श्याम धाकल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन सौद।

ग्रुप-बी

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन मम्हूद, महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, अफीफ हुसैन , शोरफुल इस्लाम, एबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम

अफगानिस्तान: टीम की घोषणा अभी बाकी है

श्रीलंका: टीम की घोषणा अभी बाकी है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button