
नई दिल्ली
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता गई तो इसके नेता अब यूट्यूब पर अपने लिए संभावनाएं तलाशने में जुट गए हैं। सौरभ भारद्वाज के बाद अब पार्टी के एक और तेज तर्रार नेता ने यूट्यूब चैनल बनाकर 'व्यूज' कमाने की कोशिश शुरू की है। किराड़ी के पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने यूट्यूब का रुख किया है। उन्होंने अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल बनाया जिस पर वह राजनीति के अलावा लाइफस्टाइल, ट्रैवल समेत सभी विषयों पर वीडियो बनाएंगे।
राजनीतिक दलों के नेताओं को कभी सत्ता में रहकर जनता के लिए काम करना होता है तो कभी विपक्ष में रहकर उनकी आवाज को उठाना होता है। एक दशक से अधिक समय तक सत्ता में रहने के बाद 'आप' पहली बार दिल्ली में विपक्ष की भूमिका में आई है। एक तरफ जहां पार्टी के नेता बिजली, शिक्षा, अस्पताल, मुफ्त बस सफर जैसे कई मुद्दों पर दो महीने पुरानी भाजपा सरकार को घेरने में जुटी है तो दूसरी तरफ कुछ नेता अब यूट्यूब पर अपनी उपस्थिति मजबूत करने में जुट गए हैं।
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज अपने ग्रेटर कैलाश से इस बार चुनाव हार गए। ऐसे में उन्होंने खुद को 'बेरोजगार' बताते हुए बेरोजगार नेताजी नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि घर चलाने के लिए उन्हें नए काम की तलाश थी। हालांकि, भारद्वाज की 'बेरोजगारी' दूर करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने उन्हें दिल्ली में पार्टी की कमान सौंप दी। दिल्ली के संजोयक बनाए जाने के बाद भी सौरभ भारद्वाज 'पार्ट टाइम' यूट्यूब पर कर रहे हैं।
पहले वीडियो में ऋतुराज ने मोटापा कम करना सिखाया
किराड़ी से टिकट कटने के बाद शुरुआत में बागी तेवर दिखाने वाले ऋतुराज झा को पार्टी ने वक्त रहते मना लिया था। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान टीवी डिबेट से लेकर कई विधायकों के लिए प्रचार का जिम्मा भी संभाला। हाल में वह दिल्ली की महिलाओं को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए '2500 रुपए कब मिलेंगे' वाले पोस्टर लेकर सड़कों पर भी उतरे। अब उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाकर अपने काम को विस्तार दिया है। ऋतुराज ने इस पर दो वीडियो पोस्ट करके मोटापा कम करने के टिप्स दिए हैं।