सोहावल में वरिष्ठ पत्रकार स्व. विष्णुकांत त्रिपाठी की स्मृति में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

सतना। छोटा स्थान सोहावल में आज वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री विष्णुकांत त्रिपाठी जी की पुण्य स्मृति में एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट (सतना) के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा 150 से 200 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया।
शिविर में विशेष रूप से बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। दूर-दराज़ से आए ग्रामीणों ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। डॉक्टरों द्वारा उपस्थित लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए चश्मे और आई ड्रॉप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
सद्गुरु सेवा संघ की टीम ने मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए प्रेरित किया। करीब 15 से 20 मरीजों को संस्था की बस सुविधा के माध्यम से चित्रकूट इलाज के लिए भेजा गया।
सोहावल क्षेत्र में यह आयोजन एक सामाजिक कल्याण की मिसाल बनकर उभरा है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की उम्मीद ज