अनुपस्थित मतदाताओं के घर-घर जाकर 8, 9 एवं 10 नवम्बर को कराया जाएगा मतदान
मतदान दलों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को मतदान की गोपनीयता के संबंध में दिए निर्देश
अनूपपुर
विधानसभा निर्वाचन 2023 में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुपस्थित मतदाताओं जैसे दिव्यांगों एवं 80 साल के अधिक आयु के मतदाताओं जिन्होंने 12 घ प्रारूप में आवेदन किया है, उनके घर-घर जाकर 8, 9 एवं 10 नवम्बर को मतदान कराने के संबंध में मतदान दलों को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अनूपपुर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रत्येक दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर, वीडियोग्राफर, सुरक्षा कर्मी होंगे। विधानसभा क्षेत्र 86-कोतमा में 384, विधानसभा क्षेत्र 87-अनूपपुर में 357, विधानसभा क्षेत्र 88-पुष्पराजगढ़ में 362 अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता हैं।
प्रशिक्षण का जायजा लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने रूटचार्ट अनुसार मतदान दलों को घर-घर जाकर मतदान कराने, मतदान के समय मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, यदि किसी दिव्यांग मतदाता को सहयोगी की आवश्यकता है, तो निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सहयोगी उपलब्ध कराने, मतदान के बाद वापस प्राप्त मतपत्रों को जिला स्तर पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई जानकारी के अनुसार मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने को कहा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा भी उपस्थित रहे।