राजनीतिक

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर होंगे विजेंद्र गुप्ता, मोहन सिंह बिष्ट डिप्टी स्पीकर

नई दिल्ली
 दिल्ली में नए सीएम की घोषणा हो गई. रेखा गुप्ता को बुधवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया. रेखा गुप्ता के नाम के घोषणा के साथ ही कैबिनेट मंत्री के लिए 6 विधायकों के नाम सामने आए हैं. साथ ही अब विधानसबा का स्पीकर और डिप्टी स्पीकर कौन होगा इसका नाम भी फाइनल हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर बनाया जाएगा. वहीं मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा. विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से विधायक हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को बड़े अंतर से मात दी है. विजेंद्र गुप्ता को 70,365 और प्रदीप मित्तल को 32,549 वोट हासिल हुए थे.

विजेंद्र गुप्ता ने पार्टी द्वारा उन्हें विधानसभा के अध्यक्ष पक्ष के लिए नामित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘मैं सबसे पहले उन कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) रिपोर्ट को सदन में पेश करूंगा, जिन्हें पिछली ‘आप’ (आम आदमी पार्टी) सरकार ने लंबित रखा था।’’ रोहिणी से तीसरी बार विधायक चुने गए सिंह ने अन्य भाजपा विधायकों के साथ मिलकर अदालत का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार अपने प्रदर्शन पर कैग की 14 रिपोर्ट को विधानसभा में पेश किए जाने से रोक रही है। नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा में भाजपा के 48 विधायक हैं, जबकि विपक्षी ‘आप’ के 22 विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सदन के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

विजेंद्र गुप्ता रोहिणी विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक हैं. हालिया विधानसभा चुनाव में विजेंद्र गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को करीब 38 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया था. विजेंद्र गुप्ता दिल्ली की पिछली विधानसभा में बीजेपी विधायक दल के नेता थे. विजेंद्र गुप्ता को 5 अगस्त 2024 को तब की विपक्षी पार्टी रही बीजेपी के विधायक दल का नेता बनाया गया था. आम आदमी पार्टी की सरकार के समय कई बार ऐसा हुआ जब विजेंद्र गुप्ता को मार्शल बुलाकर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया.

सत्ता परिवर्तन के बाद अब उन्हीं विजेंद्र गुप्ता पर विधानसभा की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी होगी. मुस्तफाबाद के विधायक मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर होंगे. मोहन सिंह बिष्ट करावल नगर विधानसभा सीट से साल 1998 से 2013 तक, लगातार चार बार विधायक रहे. 2015 के चुनाव में मोहन तब आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे कपिल मिश्रा से हार गए थे. साल 2020 के चुनाव में मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के दुर्गेश पाठक को हराकर करावल नगर सीट पर फिर से कमल खिला दिया था.

हालिया चुनाव में बीजेपी ने करावल नगर सीट से मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को उम्मीदवार बना दिया था. मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था. हालांकि, दो दिन के भीतर ही पार्टी ने उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार घोषित कर दिया था. मुस्लिम बाहुल्य मुस्तफाबाद सीट पर मोहन सिंह बिष्ट ने एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन को शिकस्त दी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button