जबलपुरमध्य प्रदेश
परेशन मुस्कान के तहत चौकी विक्रमपुर द्वारा गुम हुए नाबालिक बालिका को भोपाल से किया दस्तयाब

डिंडौरी
ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुए नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ।पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी श्रीमती वाहनी सिंह के आदेशानुसार समस्त थाना /चौकी को उक्त अभियान के तहत त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के आदेश दिये गये हैं जिसके तारतम्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी डॉ. अमित वर्मा के निर्देशन एवं अनु.अधि.(पुलिस) शहपुरा मुकेश अबिंद्रा व थाना प्रभारी शाहपुर हरिशंकर तिवारी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी विक्रमपुर द्वारा गुमशुदा बालिका को भोपाल से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
विशेष भूमिका – चौकी प्रभारी विक्रमपुर सउनि. संतोष यादव , सउनि. मो. एजाज कुरैशी, साइबर सेल से प्र.आर.202 मुकेश प्रधान, आर. 20 जगदीश की विशेष भूमिका रही ।