उमा भारती को पैर में आई चोट, हिमालय जाने का प्रोग्राम बढ़ाया आगे, जानें क्या कहा?
भोपाल
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के पैर में चोट लग गई है. फिलहाल वे झांसी में अपने पैर की फिजियोथैरेपी करा रही हैं. इस वजह से उनके हिमालय जाने का कार्यक्रम भी आगे बढ़ गया है. यह जानकारी खुद उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है.
कहा जा रहा है कि उमा भारती इन दोनों पार्टी संगठन से बेहद नाराज चल रही हैं.उन्होंने खुद को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार से अलग कर लिया है. पिछले दिनों उमा भारती ने कहा था कि वह केवल वहीं चुनाव प्रचार के लिए जाएंगी,जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उन्हें बुलाएंगे. इसी बीच उन्होंने चुनाव के दौरान ही हिमालय जाने का ऐलान कर दिया था. अब खबर आई है कि उमा भारती के पैर में चोट लगी है और वे झांसी में अपना इलाज कर रही है.
पांव में बढ़ गई है तकलीफ
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बीजेपी को टैग करते हुए लिखा है कि,"आज ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन किये, सभी की जीत एवं भलाई की कामना की. भोपाल से टीकमगढ़ जाते समय 26 अक्टूबर को ललितपुर में शताब्दी से उतरते समय बायें पांव पर जोर पड़ा चूंकि 1996 और 2019 के फ्रैक्चर के कारण मेरा बायां पांव कमजोर है, उसमें थोड़ी तकलीफ शुरू हुई एवं टीकमगढ़ बड़ी कठिनाई से पहुंची.दिनांक 28 अक्टूबर को ओरछा में राम राजा सरकार के दर्शन करते हुए 29 अक्टूबर को सुबह बद्री-केदार के लिए निकल जाना था." उन्होंने आगे लिखा कि बाएं पांव में इतनी तकलीफ बढ़ गई है कि अभी तक झांसी में हूं, फिजियोथेरेपी चल रही है ,अभी 5 दिन और झांसी में ही रहना पड़ेगा फिर डॉक्टर की अनुमति मिलने पर हिमालय की ओर बढ़ जाऊंगी."
इस कारण पद से दे दिया था इस्तीफा
बताते चलें कि साल 2003 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उमा भारती की अगुवाई में विधानसभा चुनाव में 174 सीट जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ही एक आपराधिक प्रकरण के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उमा भारती ने एक समय बीजेपी से बगावत करते हुए भारतीय जनशक्ति पार्टी का गठन भी किया था लेकिन कुछ साल बाद उसका उमा भारती के साथ बीजेपी में विलय हो गया.