U19 एशिया कप: भारत का धमाका, पाकिस्तान को 90 रनों से रौंदा

नई दिल्ली
भारतीय टीम ने रविवार को U19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को 90 रनों से शिकस्त दी। अंडर-19 एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। इसके जवाब में दुबई के आईसीसी अकैडमी ग्राउंड पर पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से हुजैफा अहसन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। भारत के लिए दीपेश और कनिष्क ने 3-3 विकेट लिए।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की। टीम ने 8 ओवर तक कोई विकेट नहीं गंवाया और 21 रन बनाए। लेकिन 9वें और 11वें ओवर में दीपेश ने पाकिस्तान को डबल झटके दिए। दीपेश ने समीर (9) और अली हसन (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अहमद 4 रन ही बना सके। सलामी बल्लेबाज उसमान खान 42 गेंद में 16 रन ही बना सके। कप्तान फरहान यूसुफ ने 34 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। हमजा 4 रन ही बना सके। अब्दुल ने 6 रन बनाए।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 240 रन बनाए हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। भारत की ओर से आरोन जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया, लेकिन वह शतक से चूक गए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद सय्याम, अब्दुल सुभान ने 3-3 विकेट चटकाए। निकाब शफीक ने दो विकेट हासिल किए। वैभव सूर्यवंशी सस्ते में आउट हुए, वहीं कप्तान आयुष म्हात्रे ने तेज तर्रार शुरुआत तो दिलाई, मगर वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। म्हात्रे ने 38 रन बनाे। नंबर-3 पर उतरे आरोन जॉर्ज ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, मगर वह शतक से चूक गए।



