चिनाब के किनारे अधूरा पुल बना खतरा: एक ओर पाकिस्तान की गोलियां, दूसरी ओर बाढ़ का डर

अखनूर
अखनूर विधानसभा क्षेत्र के परगवाल इलाके में पुल निर्माण का मुद्दा एक बार फिर विधानसभा में गूंज उठा है। पाकिस्तान की सीमा से सटे इस क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर पाकिस्तान की सीमा और दूसरी ओर बहती चिनाब नदी इन दोनों के बीच फंसी करीब 25,000 की आबादी को रोजमर्रा की जिंदगी में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी पाकिस्तान की ओर से फायरिंग या सीजफायर उल्लंघन होता है, तो गांव के निवासियों के पास सुरक्षित स्थानों तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं होता। कई बार फायरिंग में ग्रामीण घायल भी हो चुके हैं। इसके साथ ही, चिनाब नदी में बाढ़ आने पर हालात और बिगड़ जाते हैं। पानी घरों में घुस जाता है, रास्ते टूट जाते हैं और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
गांव के लोगों ने अब सरकार से पुल निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके और आपात स्थितियों में आवाजाही के लिए एक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध हो सके।
 



