खेल

घर में ही धराशायी टीम इंडिया: आखिर लगातार नाकामी का असली दोषी कौन?

नई दिल्ली 
भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। कोलकाता टेस्ट में जहां ढाई दिन में ही मैच खत्म हो गया, वहीं गुवाहाटी टेस्ट में मुकाबला पांचवें दिन तक गया। उसकी वजह दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी थी क्योंकि भारत तो दोनों पारियों को मिलाकर 350 रन तक नहीं बना सका। उसे टेस्ट इतिहास की अपनी अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने 408 रनों से रौंद डाला। घर में खेले गए पिछले 7 टेस्ट मैचों में भारत की ये पांचवीं हार है। कभी घर में अजेय रहने वाली टीम इंडिया की इतनी दुर्गति क्यों हुई? इसका जिम्मेदार कौन है? भारतीय क्रिकेट के कर्ताधर्ताओं को इसका जवाब ढूंढना ही होगा। वक्त है जिम्मेदारी तय करने की। टीम चयन से लेकर रणनीति तक, बैटिंग ऑर्डर में मनमाने प्रयोगों तक, स्पेशलिस्ट की जगह तथाकथित ऑलराउंडरों पर हद से ज्यादा जोर दिए जाने तक…इस दुर्गति के लिए क्या-क्या जिम्मेदार है, बीसीसीआई को देखना ही होगा।

वनडे, टी20 उपलब्धियों की से टेस्ट में दुर्गति पर पर्दा!
तमाम पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट लगातार टीम में हो रहे प्रयोगों के अंतहीन सिलसिले पर सवाल उठाते आ रहे हैं। कथित ऑलराउंडर टीम में रखे तो जाते हैं लेकिन उनसे गेंदबाजी ही नहीं कराई जाती। जिसको जब चाहे जिस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार दो। अगर कोई किसी मैच में किसी खास नंबर पर अच्छा करता है तो अगले ही मैच में ताश के पत्तों की तरह बल्लेबाजी क्रम फेंट दो। आखिर ये कौन सी रणनीति है? मुख्य कोच गौतम गंभीर तो एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड दौरे के प्रदर्शन को याद करने की नसीहत दे रहे लेकिन भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन का दोष सबके ऊपर बांट रहे हैं।

शर्मनाक सरेंडर
गुवाहाटी टेस्ट की बात करें तो ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने कौशल और दृढ़ संकल्प की कमी वाले भारतीय बल्लेबाजों को फिर से दिन में तारे दिख दिए। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 408 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज करके दो मैच की श्रृंखला में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। यह हार भारत के टेस्ट इतिहास में एक और शर्मनाक अध्याय है क्योंकि रन के लिहाज़ से यह उसकी सबसे बड़ी हार है। यह तीसरा अवसर है जबकि किसी टीम ने भारत का उसकी धरती पर सूपड़ा साफ किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2000 में 2-0 से जबकि पिछले साल न्यूजीलैंड ने 3-0 से श्रृंखला जीती थी। इस पराजय से भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है।

भारत के सामने 549 रन का असंभव लक्ष्य था और उसकी पूरी टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन 140 रन पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारतीय टीम 201 रन पर आउट हो गई थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 260 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में, भारत अब तक घरेलू मैदान पर न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टेस्ट हार चुका है। पिछले 66 वर्षों में यह पहला अवसर है जबकि भारतीय टीम सात महीनों के अंतराल में पांच टेस्ट हार गई। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ही कुछ संघर्ष कर पाए। उन्होंने 87 गेंदों में 54 रन बनाए। हार्मर ने पिच मुझे मिल रहे उछाल और टर्न का पूरा फायदा उठाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 रन देकर छह विकेट तथा मैच में कुल नौ विकेट लिए। एडेन मार्क्रम ने नौ कैच लेकर एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक कैच का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने भारत के अजिंक्य रहाणे के 2015 में लिए गए आठ कैच के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

हार्मर की फिरकी की तान पर नाचे भारतीय बल्लेबाज
भारत ने सुबह दो विकेट पर 27 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई जिसके बाद हार्मर ने अपने टर्न और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। उन्होंने पहले सत्र में नाइटवॉचमैन कुलदीप यादव (05), ध्रुव जुरेल (02) और कप्तान ऋषभ पंत (13) को पवेलियन की राह दिखाई। बारसापारा की पिच हाल के समय में उपलब्ध कराई गई सर्वश्रेष्ठ भारतीय पिचों में से एक थी, जिसमें उचित तकनीक और अभ्यास से बल्लेबाज रन बनाने में सक्षम थे। इस पिच पर अपनी लेंथ को जानने वाले तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और चालाक स्पिनरों ने दबदबा बनाया।

हार्मर ने सुबह के सत्र में आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कुलदीप के डिफेंस में सेंध लगाई और फिर इसी ओवर में जुरेल को भी पवेलियन की राह दिखाई। जुरेल ने पहली स्लिप में खड़े मार्क्रम को कैच का अभ्यास कराया। पंत ने केशव महाराज पर छक्का लगाया लेकिन हार्मर की उछाल लेती एक गेंद उनके बल्ले को चूमती हुई स्लिप में मार्क्रम के सुरक्षित हाथों में चली गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button