भोपालमध्य प्रदेश

दो बाघों को देख डरा एसयूवी ड्राइवर, पेड़ से टकराई गई गाड़ी

भोपाल

चंदनपुरा, जागरण लेक सिटी और मदरबुल फार्म इलाके में बाघों की मौजूदगी ने दहशत फैला दी है। बीते 24 घंटों में बाघों ने दो गायों का शिकार किया है। इसके बाद वन विभाग ने एहतियातन चंदनपुरा इलाके की सड़क को बंद कर दिया है, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

शुक्रवार सुबह जागरण लेक सिटी के पास सड़क पर अचानक दो बाघों के दिखने से एक एसयूवी चालक घबरा गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शी राजेश जैन ने बताया कि इलाके में एक बड़ा और एक छोटा बाघ घूम रहा है।

जिससे लोगों में डर का माहौल है। रेंजर शिवपाल पिपल्दे ने बताया कि बाघों के मूवमेंट के चलते सड़क को बंद कर दिया गया है और सर्च आपरेशन जारी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि चार दिनों से बाघों का मूवमेंट चंदनपुरा व मदरबुल फार्म इलाके में देखा जा रहा है।

इस क्षेत्र में रात के समय डंपर और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। साथ ही स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में सुबह-शाम सड़क पर सैर करते हैं। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और इन इलाकों में जाने से बचने की अपील की है।

पिछले छह माह में 10 से अधिक बार आया नजर
बाघ मित्र राशिद नूर ने बताया कि बाघ पिछले 10 माह में 10 से 12 बार नजर आ चुका है। पिछले 15-20 दिन पहले बाघ एक कार के पीछे चलते हुए नजर आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके पहले वर्षा के सीजन में भी बाघ चंदनपुरा 13 शटर के पास नजर आया था। राशिद ने बताया कि वह सन् 2014 से यहां बाघों का मूवमेंट देख रहे हैं।

चंदपुरा क्षेत्र में पांच से छह बाघ का मूवमेंट हमेशा बना रहता है। पिछले तीन महीनों में बाघ द्वारा करीब तीन से चार गायों का शिकार किया जा चुका है। मदर बुल फार्म के पास भी बाघ गायों का शिकार करते हैं, लेकिन इस बात की जानकारी वन विभाग सार्वजनिक नहीं करते। उक्त क्षेत्र में हमेशा मवेशी सड़ने की दुर्गंध बनी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button