सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन
अनूपपुर
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अनूपपुर में मुख्यमंत्री को शहडोल संभाग में व अनूपपुर जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 100 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की गई उक्त आशय की जानकारी देते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक जनक राठौर ने बताया कि मांग पत्र में यह मांग की गई है कि शहडोल संभाग में पूरे मध्य प्रदेश में सबसे कम सिंचाई का रकबा है मध्यप्रदेश में औसत सिंचाई 50% हो चुकी है किंतु शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले में सिंचाई का 10 प्रतिशत से भी कम है।
आदिवासी बहुल अनूपपुर जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 100 करोड़ के विशेष पैकेज की मांग की गई व उधवाहन सिंचाई योजना में दी जाने वाली सब्सिडी की योजना पुनः चालू करने की मांग की गई है। शहडोल संभाग में अनेक जीवित नदी नाले हैं यदि उधवाहन सिंचाई योजना में सरकार सब्सिडी देने की मांग मान ले तो शहडोल संभाग व अनूपपुर जिले में सिंचाई का रकवा बढ़ जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा शहडोल संभागी सीमित के उक्त मांग पर मुख्यमंत्री से पूर्ण करने का आग्रह किया गया है।