Samsung ने Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन की घोषणा
नई दिल्ली
Samsung की सबसे महंगी स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S24 का ऐलान हो चुका है। फोन को Galaxy Unpacked लॉन्च इवेंट में पेश किया जाएगा। यह एक सालाना इवेंट है, जो हर साल जनवरी से फरवरी के बीच होता है। इस इवेंट को लेकर काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब अपकमिंग गैलेक्सी S24 के लॉन्च का ऐलान हो चुका है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो Samsung का नेक्स्ट जनरेसन फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को मध्य जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट सैन फ्रांसिस्को में होगा।
17 जनवरी 2024 को लॉन्चिंग?
टिप्सटर Max Jambor की रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S24, Galaxy S24+, और Galaxy S24 Ultra को इस साल 17 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। साउथ कोरिया की एक रिपोर्ट की मानें, तो Samsung ने मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर के साथ गैलेक्सी S24 का मास प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सैमसंग की तरफ से आने वाले दिनों में इवेंट की लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।
टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा गैलेक्सी S24 अल्ट्रा
सैमसंग गैलेक्सी S24 लाइनअप को ऐपल की तरह टाइटेनियम फ्रेम में पेश किया जा सकता है। इससे पहले तक फोन एल्युमिनियम फ्रेम में आता था। ऐसा दावा किया जा रहा है कि Galaxy S24 और S24+ को एक्सीनॉस चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि इसके इंडियन वेरिएंट को Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। वही Galaxy S24 Ultra को लेटेस्ट लॉन्च Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इन इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 5, गैलेक्सी Z फ्लिप 5, गैलेक्सी टैब S9 सीरीज और गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज को पेश किया जा सकता है।