देश

नूंह में 100 करोड़ रुपये के नशे का कारोबार, तस्करी की कोचिंग; आतंक से भी रिश्ता

नूंह  
नूंह के पुन्हाना से देशभर में सालाना 100 करोड़ रुपये के नशे का कारोबार किया जा रहा है। साथ ही यहां नशा तस्करी का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है। यहां लग रहे तस्करी की पाठशाला में देशभर से लोग ज्ञान लेने पहुंचते हैं। इससे पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अधिकारी इसपर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। नूंह पुलिस के अनुसार नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन साल में 64 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 170 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के अनुसार झारखंड पुलिस ने खुफिया एजेंसी की मदद से हाल ही में इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के अलावा हरियाणा के नूंह जिला स्थित पुन्हाना से ब्राउन शुगर व अन्य नशीले सामान मंगाते हैं।

इनकी तस्करी जमशेदपुर के कोल्हान, कीताडीह, संजयनगर, बर्मामाइंस, जुगसलाई, खरकई नदी तट से सटे बस्ती क्षेत्र, छायानगर व अन्य क्षेत्र में करते हैं। इसके लिए नशा नूंह, यूपी के गोरखपुर, बिहार के रास्ते झारखंड के जमशेदपुर व अन्य शहरों में पहुंचाया जाता है। तस्करी के फंड को आतंकी व देश विरोधी गतिविधियों में लगाते हैं।

पुन्हाना से है कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स व सूत्रों के अनुसार जमशेदपुर में गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी अबू फैजल, इरशाद, शीश महमूद, अब्दुल रहमान कटकी, धतकीडीह के अब्दुल समी, मसूद व अख्तर आजादनगर के जीशान अली सहित अन्य का नूंह कनेक्शन है। वह पुन्हान से ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी करते हैं।

एसपी ने नहीं दिया जवाब
इस बाबत नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया जानकारी मांगी गई तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया। व्हाट्सएप पर भी उनसे पक्ष जानने के लिए मैसेज किया गया। लेकिन उनका कोई उत्तर नहीं अया।

झारखंड पुलिस ने क्या कहा
झारखंड पुलिस के महानिदेशक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि संगठित अपराधियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें। बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की तैयारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button