खेल

लॉर्डस की हार से ऋषभ पंत हताश नहीं, किया इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत जीत के काफी नजदीक पहुंचकर हार गया। इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीतकर 5 टेस्ट की सीरीज में 2-1 से बढ़त ले ली है। लॉर्ड्स की हार के बाद विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर उंगलियां उठ रही हैं। पहली पारी में उनका रनआउट होना और दूसरी पारी में महज 9 रन पर बोल्ड होना वाकई इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। फिर भी इस हार से भारतीय टीम के हौसले नहीं टूटे हैं। पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है जिसका लब्बोलुआब यही है- हारे हैं लेकिन टूटे नहीं। फिर लड़ेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हार बहुत चुभने वाली हार है। दिल तोड़ने वाली हार है। इसके साथ ही बहुत से अगर-मगर चल रहे। अगर ऐसा हुआ होता, अगर वैसा हुआ होता…तो हम नहीं हारते। पहली पारी में पंत का रनआउट होना अखर रहा है।

पंत के रन आउट से पलट गया मैच!
लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन। लंच करीब था। भारत की पहली पारी चल रही थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे। भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन था। ऋषभ पंत और केएल राहुल डटकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 141 रन की शतकीय साझेदारी हो चुकी थी। तभी पंत एक गलती करते हैं। जहां रन नहीं था, वहां रन लेने की कोशिश करते हैं। इस चक्कर में बेन स्ट्रोक्स के शानदार डायरेक्ट थ्रो से अपना विकेट गंवा देते हैं। 74 रन बनाकर उनकी पारी खत्म हो जाती है। भारत के लिए वह झटका इतना बड़ा था कि टीम के हाथ से इंग्लैंड पर बढ़त बनाने का सुनहरा मौका भी छिटक गया।

हम जुझारूपन के साथ लड़े…पंत का छलका दर्द
लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हम जूझारूपन के साथ लड़े लेकिन कभी-कभी खेल आपके हिसाब से नहीं होता। टेस्ट क्रिकेट कभी सिखाना बंद नहीं करता।’

पंत के 'स्टुपिड' रन आउट पर भड़के फैंस
लॉर्ड्स टेस्ट में रन आउट वाले वाकये के बाद पंत पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश हो गई। ऐसा ही एक मीम दिखा जिसमें हर्ष भोगले और सुनील गावस्कर को कॉमेंट्री करते दिख रहे हैं। उसमें गावस्कर को यह कहते दिखाया गया है कि स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड बोल दूं क्या?

जब गावस्कर ने कॉमेंट्री में की थी पंत की खिंचाई
सुनील गावस्कर ने ये बहुचर्चित शब्द तब कहे थे जब पिछले साल मेलबर्न टेस्ट में लय में आने के बावजूद ऋषभ पंत ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट किया था। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन वह 28 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी उन्होंने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर नियंत्रण खो दिए और डीप थर्ड मैन पर कैच हो गए। तब कॉमेंट्री के दौरान गावस्कर ने गुस्से में कहा था, 'स्टुपिड! स्टुपिड! स्टुपिड! वहां दो फील्डर लगाए गए थे उसके बाद भी आपने यह शॉट खेला। आपने पिछला शॉट मिस किया था, और देखिए, आप कहां कैच हुए हैं। आप डिप थर्ड मैन पर कैच हुए हैं।'

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button