लाइफस्टाइल

रियलमी ने Realme 11 5G और Realme 11X 5G नए स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च

नई दिल्ली

रियलमी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च के लिए पूरी से तैयार है। कंपनी की तरफ से दो नए स्मार्टफोन को Realme 11 5G और Realme 11X 5G को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले Realme 11 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट की मानें, तो फोन Realme 11 5G में 108MP का मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। जबकि चार्जिंग के लिए 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन को दो कलर शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसे गोल्ड और ब्लैक में टीज किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन के कैमरा सेंसर में 3x इन-सेंसर जूम के साथ 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में तीन नए कैमरा फिल्टर जैसे ट्रैंक्विल, क्रिस्प और सिनेमैटिक के साथ स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड दिया जा सकता है। फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। रियलमी का दावा है कि फोन 17 मिनट में 1 से 15% तक चार्ज हो जाएगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। Realme 11 सीरीज के स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। कैमरा मॉड्यूल में दो लेंस दिए जा सकते हैं। इसका मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। जिसमें पिल शेप एलईडी फ्लैश दिखाई दी जा सकती है। Realme 11 5G को हाल ही में ताइवान में लॉन्च किया गया है।

डिस्प्ले और प्रोसेसर
फोन में 6.72 इंच का IPS LCD पैनल दिया जा सकता है। इसमें FHD+ रिजोल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा।

कहां से खरीद पाएंगे?
Realme 11 5G स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है। साथ ही इसे रियलमी डॉट कॉम से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही रियलमी की तरफ से ट्रू वायरलेस इयरबड्स Realme Air 5 Pro को लॉन्च किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button