राजनांदगांव
शहर के इतिहास में पहली बार ग्रामीण अंचल से 13 अगस्त रविवार को ठाकुर होटल के पीछे स्थित शिव मंदिर से अंजोरा गंगोत्री शिव मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है।इस कांवड़ यात्रा में शहर के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण अंचल से भी कांवडि?े इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। राजनांदगांव कांवंड यात्रा का पोस्टर विमोचन महापौर हेमा देशमुख ने किया।
इस कांवड़ यात्रा का आयोजन राजनांदगांव कांवड़ सेना द्वारा किया गया है जिसका संयोजक राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख को बनाया गया है। आयोजन समिति के दुर्जन साहू ने बताया कि राजनंदगांव ग्रामीण में प्रथम बार इस प्रकार का धार्मिक आयोजन होने से राजनांदगांव के समस्त ग्राम वासियों में हर्ष उत्सव का माहौल है सभी ग्राम के युवा उत्साह के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे हैं कार्यक्रम में महाकाल भक्त महापौर हेमा देशमुख ने अंजोरा, कोपेडीह, देवादा, टेडेसरा, फुलझर, मगरलोटा बिरझर, नवागांव, सोमनी, सांकरा, इरा धीरी, खुटेरी भररेगॉव, अरला, मोखला, जंगलेश्वर, सुरगी, बैगाटोला, ककरेल, इंदवानी मानकी, तोरनकट्टा, सुंदरा पार्रिकला, रवेली, खैरा, परमालकसा, अचनाकपुर भाटागांव आदि सहित राजनांदगांव के समस्त ग्रामवासियों, शहरवासियों एवं राजनांदगांव जिले के सभी महाकाल भक्त भाइयों एवं बहनों को कायर्क्रम में उपस्थित होकर पूरे ग्रामीण अंचल में शिवमय माहौल उत्पन करने की अपील की है।
महापौर हेमा देशमुख ने जय श्री महाकाल के नारों के साथ बताया कि 13 अगस्त रविवार को होने वाले बाबा श्री महाकाल की पवित्र कावड़ यात्रा में सभी श्रद्धालुओं को प्रात: 7:00 बजे गंगोत्री शिव मंदिर अंजोरा में एकत्रित होने का निवेदन किया गया है, गंगोत्री शिव मंदिर से सभी श्रद्धालुओं को शिवनाथ नदी पुलगांव के तट पर चीनांकित वाहनों लेजाया जाएगा वहां से शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रात: 8बजे कावड़ में जल भरकर शिवनाथ नदी के छोटे पुल के रास्ते से डेंटल कॉलेज, अंजोरा चौक होते हुए गंगोत्री शिव मंदिर अंजोरा राजनांदगांव में आरती एवं भंडारा कर कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा।