राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो से छह तक मध्यप्रदेश में, उज्जैन में होगा रोड शो
भोपाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मध्यप्रदेश में दो से छह मार्च तक आयोजित होगी, जिसकी शुरुआत मुरैना से होगी।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि न्याय यात्रा दो मार्च को मुरैना से शुरु होगी। मुरैना में रोड शो एवं स्वागत कार्यक्रम होगा। मुरैना में ही गांधी का संबोधन होगा।
तीन मार्च को गांधी की यात्रा अग्निवीर पूर्व सैनिक संवाद के साथ शुरू होगी। इसके बाद ये यात्रा शिवपुरी के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी।
अगले दिन चार मार्च को यात्रा गुना जिले से शुरु होगी। गुना जिले के राघौगढ़ में रोड शो होगा। शाम को राजगढ़ जिले में गांधी किसानों से संवाद करेंगे।सिंह ने बताया कि पांच मार्च को यात्रा राजगढ़ के पचौर और सारंगपुर से उज्जैन जिले के मक्सी में प्रवेश करेगी। इसी दिन गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम को उज्जैन में युवा अधिकार रैली आयोजित की जाएगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत गांधी छह मार्च को सुबह बड़नगर में महिला संवाद कार्यक्रम के बाद रोड शो करेंगे। यात्रा दोपहर लगभग 3 बजे रतलाम जिले में पहुंचेगी और शाम को सैलाना में प्रवेश करने के बाद यहां से आगे प्रवेश कर जाएगी।
उज्जैन में युवा अधिकार रैली आयोजित होगी
पांच मार्च को सुबह 8.30 बजे पचौर में और सुबह 9.30 बजे सारंगपुर में न्याय यात्रा का स्वागत होगा। 11.30 बजे शाजापुर टंकी चौराहा से एचपी पेट्रोल पंप तक रोड शो होने के बाद दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा। दोपहर एक बजे संस्कार पब्लिक स्कूल में दोपहर भोज के साथ परीक्षार्थी संवाद होगा। न्याय यात्रा कायथा, विजयगंज मंडी होते हुए उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचेगी। जहां राहुल गांधी महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे। वहीं, शाम 5 बजे उज्जैन में ही उज्जैन गेट से देवास गेट तक युवा अधिकार रैली होगी। रात्रि विश्राम इंगोरिया में होगा।
बड़नगर में महिला संवाद कार्यक्रम
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी का 6 मार्च को सुबह 9 बजे बड़नगर में महिला संवाद कार्यक्रम के बाद सुबह 10 बजे रोड शो और 11.30 बजे बदनावर में सभा के बाद दोपहर भोज होगा। यात्रा तीन बजे रतलाम और शाम चार बजे सैलाना पहुंचेगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए बनाई 23 कमेटी
एमपी में राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर 23 कमेटी बनाई गई हैं। इसमें प्लानिंग कमेटी में पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और सभी सीनियर नेता शामिल हैं।
यहां पढ़ें कमेटी का नाम और उसके सदस्य नेता
– पब्लिसिटी कमेटी- सचिन यादव, भूपेन्द्र गुप्ता
– आवास कमेटी- रवि जोशी, अशोक सिंह, विशाल पटेल
– रूट कमेटी- प्रियव्रत सिंह, विपिन वानखेड़े
– रोड शो कमेटी- जयवर्धन सिंह, आरिफ मसूद, महेश परमार, पंकज उपाध्याय
– सिविल सोसाइटी कॉर्डिनेशन, डेली प्रोग्राम व संवाद कमेटी, सांस्कृतिक कमेटी- मीनाक्षी नटराजन, सुखदेव पांसे
– मीडिया कमेटी- मीडिया इंचार्ज और अभय दुबे
– फूड कमेटी- संजय शुक्ला, संजय शर्मा
– न्याय यात्री कोऑर्डिनेशन कमेटी- शोभा ओझा, मृणाल पंत
– पास कमेटी- राजीव सिंह
– पार्टिसिपेशन कमेटी- सैयद जाफर, स्वप्रिल कोठारी
– सिक्योरिटी कमेटी- हेमंत कटारे, विनय सक्सेना
– सोशल मीडिया कमेटी: इंचार्ज और अभिनव बरोलिया
– कंट्रोल रूम कमेटी- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, यासिर हसनात सिद्दीकी
– हेल्थ केयर कमेटी- डॉ. जीसी गौतम, डॉ. सुदीप पाठक
– लीगल कमेटी- जय हार्डिया
– इन्फ्रास्ट्रक्चल एंड कैम्पिंग कमेटी- लाखन सिंह यादव, साहब सिंह गुर्जर
– मोबिलाइजेशन कमेटी- रामनिवास रावत, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया
– पब्लिक मीटिंग कमेटी- उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा
– ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी- रजनीश सिंह, योगेश यादव
– ट्रांसपोर्टेशन कमेटी- सतीश सिकरवार, अक्षय बंब
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीसीसी चीफ कमलनाथ भी अब पार्टी को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की भारज जोड़ो न्याय यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने से पहले वे तैयारियों में जुटे हुए हैं। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की और न्याय यात्रा को लेकर चर्चा की। साथ ही लोक सभा चुनाव पर पार्टी नेताओं को तैयार रहने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन मीटिंग लेकर कमलनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस लें।
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता इस बार चुनाव में बाजी पलटने के लिए तैयार हैं। कमलनाथ ने इस बात पर जोर दिया कि संगठन जितना मजबूत होगा, जीत उतनी ही बड़ी होगी। यही नहीं कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। ये लड़ाई बेरोजगारी, पेपर लीक जैसे मुद्दों की है, लोगों को अवेयर करें और बड़ी संख्या में नागरिकों को यात्रा में शामिल करें।