छत्तीसगढ़राज्य

Know Your WildLife पर आधारित कार्यक्रम ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में सम्पन

रायपुर
छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ सोसायटी एवं नोवा नेचर क्लब के संयुक्त तत्वावधान में ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर में दिनांक 04 October 2023 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक  राष्ट्रीय वाइल्ड लाइफ वीक के अवसर पर कॉलेज के छात्राओं के लिए "Know Your WildLife" विषय पर आधारित कार्यक्रम वन्यजीव संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के मुख्य उद्देश्य को लेकर तथा राज्य में ईको पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से किया गया इस और छात्र और छात्राओं को जानकारी दी l

मुख्य आयोजक दीपेन्द्र दीवान ने वन्यजीव संरक्षण के लिए बात की उन्होंने छात्र और छात्राओं को इस और ध्यान देने एवं विशेष रूप से जल जंगल को अगली जनरेशन के लिए सहेजने पर विशेष बल दिया , श्री अखिलेश भरोस ने राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर पर वन्य जीव के संरक्षण पर उनके रहवास को बचाने पर अपनी बाते रखी , श्री अवध बिहारी ने सांप और उनके प्रति संरक्षण उनसे बचने के विषय में जागरुकता की बात की इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ आशुतोष शुक्ला फार्मेसी डिपार्टमेंट प्रिन्सिपल राहुल यादव, नर्सिंग डिपार्टमेंट की प्रिन्सिपल अपेक्षा पांडे, एजुकेशन डिपार्टमेंट प्रिन्सिपल रिया तिवारी एम. सूरज, मोइज विशेष रूप से सहयोग किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button