भोपालमध्य प्रदेश
एनआईए ने कुछ लोगों को बुलाया था पूछताछ के लिए : गृह मंत्री
भोपाल
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कथित तौर पर टेरर फंडिंग के मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कुछ स्थानों पर दबिश के एक दिन बाद प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि एजेंसी ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि एजेंसी ने 11 स्थानों पर दबिश दी थी। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिन्हें बाद में नोटिस देकर छोड़ दिया गया। उन्हें संभवत: बाद में विस्तृत जांच के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि टेरर फंडिंग से जुड़ी बातें सामने आईं हैं, लेकिन विस्तृत जानकारी अभी एनआईए के पास ही है।