भोपालमध्य प्रदेश
नरोत्तम ने प्रियंका के ट्वीट को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर किया हमला
भोपाल
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट के लेकर आज प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला किया और उन पर मुद्दा विहीन होकर घृणित मानसिकता के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया।
डॉ मिश्रा ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस मुद्दा विहीन होकर घृणित मानसिकता के साथ राजनीति कर रही है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से झूठ बुलवाया और अब श्रीमती वाड्रा से झूठा ट्वीट करवाया। उन्होंने श्रीमती वाड्रा से कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किये हैं, उसके प्रमाण दें, अन्यथा हमारे पास कार्यवाही के सारे विकल्प खुले हैं।