छत्तीसगढ़राज्य

मोहला-मानपुर में कांग्रेसी किला ध्वस्त करने वाली नम्रता सिंह बन सकती है जिला पंचायत अध्यक्ष

 मोहला-मानपुर

नवगठित मोहला मानपुर जिला पंचायत में पहली बार पंचायत चुनाव हुए. तीन चरणों में होने वाले चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. अब तक के नतीजों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 6 में से 5 क्षेत्रों में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 1 सीट मिली है.

गौरतलब है कि नवगठित मोहला-मानपुर जिला पंचायत में कुल 10 सदस्य निर्वाचन क्षेत्र निर्धारित हैं. प्रथम दो चरणों में मानपुर और मोहला विकासखंड में निर्वाचन सुनिश्चित हो गया है. मानपुर विकासखंड अंतर्गत तीन निर्वाचन क्षेत्रों में मशलन औंधी क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार भोजेश शाह और खड़गांव क्षेत्र से भाजपा की रेखा कोठारी ने बतौर सदस्य जीत दर्ज की है. वहीं मानपुर क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सुशीला भंडारी सदस्य निर्वाचित हुई हैं. इसी तरह मोहला विकासखंड अंतर्गत वासड़ी क्षेत्र से भाजपा समर्थित उम्मीदवार नरसिंह भंडारी, गोटाटोला से लखन कलामे और मोहला क्षेत्र से भाजपा जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह ने जीत दर्ज की है.

10 में से 5 सीट जीत चुकी भाजपा, 4 सीट पर निर्वाचन आज
बता दें कि 10 में से शेष 4 निर्वाचन क्षेत्र जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड में हैं, जहां आज 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के तहत तीसरे व अंतिम चरण का निर्वाचन होना है. वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचन के नतीजों में भाजपा के पास 5 और कांग्रेस के पास केवल 1 निर्वाचित सदस्य हैं. ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए स्पष्ट बहुमत के लिए भाजपा को जहां केवल एक सदस्य की जरूरत है तो वहीं कांग्रेस पार्टी को अध्यक्ष पद के लिए मजबूत दावेदारी के लिए शेष चारों सीटें जितनी होगी. बहरहाल निर्धारित 10 में से आधी 5 सीटें जीत चुकी प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, दोनों पदों पर काबिज होने की अधिक संभावना नजर आ रही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष नम्रता सिंह सशक्त दावेदार, जीती है करीब 7 हजार की रिकॉर्ड मतों से
मोहला-मानपुर क्षेत्र पहले से कांग्रेस का गढ़ माना जाता था, लेकिन इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की. भाजपा जिला अध्यक्ष नम्रता सिंह के नेतृत्व में पार्टी ने जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायतों में कांग्रेस का किला ध्वस्त कर दिया.

नम्रता सिंह ने मोहला क्षेत्र से करीब 7,000 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की और कांग्रेस विधायक के करीबी प्रत्याशी को हराया. पहले भी विधायक टिकट की दावेदार रही नम्रता सिंह अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार मानी जा रही हैं.

भाजपा ने अब तक 10 में से 5 सीटें जीत ली हैं, जबकि 4 सीटों पर चुनाव बाकी हैं. ऐसे में जिले की पहली जिला पंचायत में भाजपा का कब्जा लगभग तय माना जा रहा है. राजघराने से आने वाली नम्रता सिंह को इस क्षेत्र की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष बनने की सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button