दिल्लीराज्य

‘अब्बा विधायक हैं मेरे ऐसे कैसे चालान काट दोगे’, पुलिस से बोला अमानतुल्लाह खान का बेटा, फिर बाइक छोड़कर भागा

नईदिल्ली
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर पुलिस (Police) के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा है. दरअसल, पुलिस ने AAP विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाने पर रोका था. जब उससे लाइसेंस और RC की मांग की गई तो वह दोनों ही चीजें नहीं दिखा पाया. जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान काटा गया. पूर्व विधायक अनंत सिंह से जुड़ी गोलीबारी की घटना पर पटना SSP अवकाश कुमार ने कहा, "दो लोगों – सोनू और रोशन को गिरफ्तार किया गया है और छापेमारी चल रही है."

पुलिस के मुताबिक,'आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए जामिया नगर के ASI और SHO अपने स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे. जब वे बाटला हाउस में नफीस रोड पर पहुंचे तो बुलेट पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड आते दिखे. बाइक पर मॉडिफाई साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज आ रही थी. लड़के बाइक जिगजैग करते हुए लापरवाही से चला रहे थे.'

'AAP का चिन्ह है इसलिए रोका गया'
पुलिस के बताया,'अपने स्टाफ की मदद से दोनों को रोका और जांच शुरू की. पूछताछ में बाइक चला रहे लड़के ने खुद को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया. उसने पुलिस से कहा कि मेरी बाइक इसलिए रोकी गई है, क्योंकि इस पर आम आदमी पार्टी का चिन्ह लगा हुआ है. इस दौरान लड़के ने पुलिस से बदतमीजी भी की.'

पुलिस ने मांगे ड्राइविंग लाइसेंस-RC

ASI ने दोनों लड़कों से ड्राइविंग लाइसेंस और RC दिखाने की मांग की. बाइक ड्राइव करने वाले लड़के ने कहा कि उसे लाइसेंस और RC की जरूरत नहीं है. क्योंकि वह यहां के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है. लड़के ने पुलिस से कहा कि उसका चालान कैसे किया जा सकता है और अपने विधायक पिता को फोन लगा दिया.

विधायक से फोन पर कराई बात

पुलिस के मुताबिक लड़के ने विधायक अमानतुल्लाह को फोन कर उनकी बात SHO से कराई, जिस पर विधायक ने भड़कते हुए कहा कि मुझे भी बंद कर दो. मौका पाते ही दोनों लड़के नाम-पता बताए बिना बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए. पुलिस बाइक को जब्त कर थाने ले आई और मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना बेलमेट-लाइसेंस और RC के गाड़ी चलाने के साथ-साथ जिगजैग ड्राइव करने का मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने रिकॉर्ड किया है वीडियो

बाइक को मालखाने में भेज दिया गया है. वैरिफिकेशन के बाद बाइक मालिक को कोर्ट की तारीख के बारे में बताया जाएगा. पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है.

मारपीट के मामले में दर्ज हुई थी FIR

बता दें कि दिल्ली पुलिस को पिता की विधायकी की धौंस देने वाले अमानतुल्लाह के बेटे अनस पर पहले भी एक FIR दर्ज हो चुकी है. तब अनस पर नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की थी. अनस पर नोएडा में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था. बाद में अनस के साथ अमानतुल्ला खान पर भी पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट का आरोप लगा था. अनस की मारपीट का CCTV फुटेज भी सामने आया था. नोएडा के केस में अनस कई दिनों तक फरार रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button