भोपालमध्य प्रदेश

कुबेरेश्वर धाम : पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की तारीख घोषित, आने से पहले कुछ बातें जान लें श्रद्धालु

सीहोर

 मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में आने वाली 25 फरवरी से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाने वाला है, जो 03 मार्च तक चलेगा। याद हो कि, दो साल पहले आयोजित रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान हजारों लोगों को सड़क पर खासा परेशान होना पड़ा था। ऐसे में कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार सुरक्षा और यातायात सुगमता को मद्देनजर रखते हुए कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र के मार्ग डायवर्ट किए गए हैं। माना जा रहा है कि, इस बार भी आयोजन में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे।

शिवमहापुराण कथा में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का मध्य प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगमता बनाए रखने के लिए भोपाल और इंदौर के बीच आवाजाही वाले वाहनों के मार्ग में 24 फरवरी सुबह 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।

कलेक्टर बालागुरू के. ने लाखों श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। मंदिर क्षेत्र में व्यवस्थित सेक्टर बनाए जाएंगे, जहां श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश-निकास मार्ग, बैठने की व्यवस्था और एलईडी स्क्रीन के साथ होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा।

रोड से पार्किंग तक स्लोप बनाया जाएगा पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए समतल भूमि तैयार की जाएगी और रोड से पार्किंग तक स्लोप बनाया जाएगा। सभी पार्किंग स्थलों पर पीए सिस्टम, पर्याप्त रोशनी, टेंट, कुर्सियां और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।

500 बैरिकेड्स लगाए जाएंगे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डोम टेंट की गुणवत्ता और मजबूती का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मार्ग व्यवस्था के लिए लगभग 500 बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। मुख्य मार्ग पर पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए बीआरटीएस की तर्ज पर अलग-अलग कॉरिडोर बनाए जाएंगे, जिन्हें बैरिकेड्स और बल्लियों से अलग किया जाएगा।

ये रहेगा डायवर्जन प्लान वहीं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहनों को श्यामपुर और ब्यावरा होते हुए तूमडा दोराहा से इंदौर जाना होगा। वहीं इंदौर से भोपाल की ओर जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा और श्यामपुर होकर भोपाल पहुंचेंगे।

कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही सीधे हाईवे से जाने की अनुमति होगी छोटे वाहनों और यात्री बसों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया गया है। भोपाल से इंदौर जाने वाले छोटे वाहन सीहोर के क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ और अमलाहा होते हुए इंदौर जाएंगे। इसी तरह इंदौर से भोपाल आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ और क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल की ओर जाएंगे।

केवल कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहनों को ही सीधे हाईवे से जाने की अनुमति होगी। अन्य सभी वाहनों को डायवर्जन मार्ग से ही गुजरना होगा। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button