भोपालमध्य प्रदेश

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन

भोपाल

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 07 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  डॉ. सीमा अलावा जी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, इंदौर; डॉ. अनुराधा सुरेश रावत,  प्रभारी अधिकारी  , प्रशासन अकादमी , भोपाल और सुश्री दीपाली  खंडेलवाल, सहायक आयुक्त, सहकारिता विभाग, मध्य प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति ने स्टाफ सदस्यों विशेषकर महिला स्टाफ सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।  

श्रीमती सी. सरस्वती, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया एवं महिला सशक्तीकरण के लिए नाबार्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में नाबार्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसका प्रतिफल उन्हें सामाजिक प्रतिष्ठा के रूप में प्राप्त हो रहा है।

सभी गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला स्टाफ सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में नाबार्ड द्वारा समर्थित कृषक उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूह जो महिलाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं के निदेशक भी उपस्थित थे। अतिथियों ने उनके कार्य की सराहना की और समाज में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने के लिए उनका धन्यवाद भी किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड एवं सम्मानित अतिथियों के द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह, महिला शिल्पकारों तथा महिला कृषक उत्पादक संगठनों के उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री का उदघाटन भी किया गया। इन महिला शिल्पकारों उत्पादों को प्रोत्साहन प्रदान करने और उन्हें विपणन हेतु एक सशक्त मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा प्रदर्शनी-सह-बिक्री का आयोजन दिनांक 07 से 09 मार्च 2025 तक प्रातः 11.00 बजे से साय 08.00 बजे तक नाबार्ड मध्य प्रदेश क्षेत्रीय कार्यालय, ई-5, अरेरा कॉलोनी, बिट्टन मार्केट भोपाल स्थित परिसर में किया जा रहा है।

उक्त प्रदर्शनी-सह-बिक्री में प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला कारीगर अपने उत्पादों की बिक्री हेतु आयी है। इस मेले में खरगोन की महेश्वर साड़ियाँ, मंडला की गोण्ड पेंटिंग, बेतुल से मिलेट के बने उत्पाद, छिंदवाड़ा पातालकोट से शहद, जबलपुर के स्टोन क्राफ्ट के अलावा मक्का, ज्वार, मिलेट कुकीज, आंवला  उत्पाद, धनिया, हल्दी इत्यादि की बिक्री की जाएगी। भोपाल वासियों से अनुरोध है की प्रदर्शनी में पधारकर महिला कृषको/ कारीगरों का उत्साहवर्धन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button