खेल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय महिला टीम का भरोसा स्पिन पर

नवी मुंबई
 टी20 श्रृंखला में औसत प्रदर्शन के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिये आज  उतरेगी तो अपने अनुभवी स्पिन आक्रमण के दम पर उसका पलड़ा भारी रहने की उम्मीद है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 1986 से अब तक खेले गए 14 टेस्ट में से भारत ने सिर्फ एक गंवाया है। पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी कर रही हरमनप्रीत इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट जून 2021 में ब्रिस्टल में खेला गया था जो ड्रॉ रहा था। स्मृति मंधाना ने पहली पारी में 78 रन बनाये थे और शेफाली वर्मा ने 96 तथा 63 रन की पारी खेली थी।

भारतीय टीम को दस दिन के भीतर दो टेस्ट खेलने हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद 21 से 24 दिसंबर के बीच भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम पर आस्ट्रेलिया से खेलेगी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने आखिरी टेस्ट सितंबर 2021 में खेला था जो ड्रॉ रहा था। स्मृति मंधाना ने उस मैच में 127 और 31 रन बनाये थे।

इंग्लैंड ने इस साल जून में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में टेस्ट खेला था जिसमें टैमी ब्यूमोंट ने पहली पारी में 208 रन बनाये थे हालांकि मेजबान को 89 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

भारत के पास बेहतरीन स्पिन आक्रमण है जिसमें बंगाल की बायें हाथ की स्पिनर साइका इशाक शामिल है। इस साल मुंबई इंडियंस के लिये पदार्पण करने वाली इशाक ने महिला प्रीमियर लीग में 15 विकेट चटकाये। उसने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण करके आखिरी मैच में तीन विकेट भी लिये।

कर्नाटक की शुभा सतीश टीम में शामिल नये चेहरों में से है जिसने बेंगलुरू में चार दिवसीय अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों में जेमिमा रौड्रिग्ज और हरलीन देयोल ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है जबकि एक टेस्ट खेल चुकी यस्तिका भाटिया को विकेटकीपर के तौर पर रिचा घोष पर तरजीह मिल सकती है।

तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की वापसी हुई है जिसने टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिन का जिम्मा इशाक, स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा संभालेंगे।

इंग्लैंड की एम्मा लैंब चोट के कारण नहीं खेल सकेंगी जबकि बल्लेबाज माइया बूचियेर और क्रिस्टी गोर्डोन को टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के पास नेट स्किवेर ब्रंट, हीथर नाइट, डैनी वियाट, केट क्रॉस और सोफी एक्सेलेटन जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।इंग्लैंड का यह सौवां टेस्ट होगा और भारत के खिलाफ एकमात्र जीत उसे 1995 में जमशेदपुर में मिली थी जब उसने दो रन से टेस्ट जीता था।

टीमें :

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देयोल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर।

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लौरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, लौरेन फिलर, बेस हीथ, एमी जोंस, एम्मा लैंब, नेट स्किवेर ब्रंट, डेनियेले वियाट।

मैच का समय : सुबह 9 . 30 से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button