भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 , दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी

दुबई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमें अपने-अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगी। हालांकि, मैट हेनरी की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है। वह सेमीफाइनल मैच के दौरान चोटिल हुए थे और अगर वह नहीं खेलते हैं तो झटका होगा। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने उनके फाइनल तक फिट होने की उम्मीद जताई थी। इसके अलावा दोनों टीमों ने इस पूरे टूर्नामेंट में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किए। यही इन दोनों टीमों की मजबूती रही। अपने कोर को इन दोनों टीमों ने बनाए रखा। भारत अब तक टूर्नामेंट में अजेय है, जबकि न्यूजीलैंड को इस टूर्नामेंट में एकमात्र हार टीम इंडिया से ग्रुप स्टेज में मिली थी।
दोनों की गेंदबाजी में एक जैसा दम
भारत ने शुरुआती दो मैचों में हार्दिक पांड्या समेत तीन तेज गेंदबाज खिलाए थे। बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ हर्षित राणा को शामिल किया गया था। हालांकि, कीवियों के खिलाफ ग्रुप मैच में हर्षित की जगह वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हुई और भारत चार स्पिनरों के साथ उतरा। यह पैंतरा काम आया और भारत की गेंदबाजी बेहद घातक दिखी है। टीम इंडिया पिछले दो मैचों में इसी रणनीति के साथ उतरा है और फाइनल में भी इसे ही बरकरार रखा जा सकता है। वहीं, न्यूजीलैंड के पास भी बैलेंस्ड प्लेइंग-11 है। उनकी टीम में तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज हैं। खास बात तो यह है कि भारत की तरह उनके तीनों स्पिनर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की गेंदबाजी बिल्कुल बराबर है और फाइनल में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। विकेट की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड दोनों की संभावित प्लेइंग-11 के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 33-33 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी में विराट-रोहित कीवियों पर भारी
हालांकि, बल्लेबाजी में केन विलियम्सन और रचिन रवींद्र को छोड़कर कोई कीवी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका है। लाथम-विल यंग ने शतक जरूर लगाया है, लेकिन कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं। वहीं, भारत के पास मौजूदा समय के दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा का अगर बल्ला चलता है तो ये किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो रोहित और विराट के वनडे रन को मिला दें तो 25272 रन बनते हैं। वहीं, पूरे न्यूजीलैंड के स्क्वॉड को मिलाकर भी वनडे में 21963 रन बनते हैं। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी मजबूत है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा योगदान दिया है। वहीं, केएल राहुल ने परिस्थितियों के मुताबिक बेहतरीन खेल दिखाया है और मैच विनर बनकर सामने आए हैं। ऐसे में फाइनल में हजारों भारतीय दर्शकों के सामने न्यूजीलैंड के लिए भारत से पार पाना आसान नहीं होगा।