खेल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अब तक कोई नहीं कर सका सहवाग जैसा कारनामा

नई दिल्ली

 चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी टूर्नामेंट के दौरान कई कीर्तिमान ध्वस्त होने की कगार पर हैं। हालांकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज सहवाग ने आज से 23 साल पहले एक ऐसा कारनामा किया था जो 23 साल से अटूट है। आज हम आपको सहवाग के उस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में 104 गेंदों पर 126 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस 126 रन पारी में उन्होंने 90 रन बाउंड्री से बटोरे थे। उन्होंने 21 चौके और 1 छक्का लगाया था। इस तरह उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक मैच में बाउंड्री की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो इतने साल बीत जाने के बाद आज भी कायम है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सहवाग का ये महारिकॉर्ड इस बार कोई बल्लेबाज तोड़ पाता है या नहीं।

भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी मैच
गौरतलब है कि भारतीय टीम 20 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी। ये मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कोशिश इस बार खिताब अपने नाम करने की होगी क्योंकि 8 साल पहले जब आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी तो फाइनल में पाकिस्तान ने भारत का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया था। इस बार टीम इंडिया पाकिस्तान से पिछली हार का बदला चुकता करने के साथ-साथ खिताब पर भी कब्जा करना चाहेगी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button