देश
विदेश में बसने वाले पंजाबियों के लिए खुशखबरी, इस बड़े फैसले पर लगी मोहर
पंजाब
पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक में एन.आर.आई. की सुविधा के लिए बड़े फैसले पर मोहर लग गई है। नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एन.आर.आई. की सुविधा के लिए बड़ा प्रयास करते हुए मंत्रिमंडल ने इंटरनैशनल टर्मिनल के अराइवल हॉल (पहुंच हॉल) में सुविधा प्रदान करने वाला केंद्र (फैसिलीटेशन सैंटर) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है।
यात्रियों/रिश्तेदारों को फ्लाइट संबंधित, टैक्सी सेवाएं, खोए हुए सामान सहायता सुविधाओं सहित अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। यह केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा और टर्मिनल में पहुंचने वाले सभी एन.आर.आई. और अन्य यात्रियों को सहायता प्रदान करेगा। इसके अलावा इस केंद्र के पास यात्रियों को पंजाब भवन या नजदीकी स्थानों पर ले जाने में मदद के लिए वाहन भी होंगे।