उत्तर प्रदेशराज्य

गाजियाबाद : मुस्लिम दंपति ने अपनाया हिंदू धर्म;शहजाद बना शिव, पत्नी बनी साक्षी

 गाजियाबाद

गाजियाबाद में एक मुस्लिम दंपति ने हाल ही में पूरे विधि-विधान के साथ हिंदू धर्म अपना लिया। बताया जा रहा है कि यह दंपति पिछले 7-8 सालों से हिंदू धर्म का पालन कर रहा था और सभी रीति-रिवाजों के साथ जीवन यापन कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपनी मर्जी से मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। इस दंपति को नया नाम भी मिल गया है, शहजाद को शिवकुमार भारद्वाज व उनकी पत्नी को साक्षी भारद्वाज नाम दिया गया है।

इस काम को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया और उन्होंने ही दोनों की घर वापसी कराई। इस बारे में जी न्यूज से बात करते हुए चौधरी ने बताया कि 'एक परिवार की घर वापसी कराई है, जिसको हमने शहजाद से शिव कुमार और उसकी पत्नी को साक्षी भारद्वाज नाम दिया है। इस परिवार की पिछले 7-8 वर्षों से सनातन धर्म में विशेष आस्था थी और वे सनातन धर्म अपनाना चाह रहे थे। हमने यह पुण्य का काम किया है। मैं यह चाहता हूं सभी लोगों को ऐसा पुण्य का काम करना चाहिए। इस परिवार को हम सम्मान दिलाने का काम करेंगे। आगे भी आप देखेंगे मैं काफी परिवारों को जो मेरे सम्पर्क में हैं, उनकी मैं सनातन धर्म में वापसी कराऊंगा।'

इस तरह कराई घर वापसी, शुद्धिकरण हुआ और गंगाजल पिलाया
सनातन धर्म में वापसी कराने के लिए मुस्लिम दंपति का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद पंडिज जी ने उनका यज्ञोपवीत संस्कार कराया और वैदिक मंत्रों के साथ गंगाजल आचमन कराने के बाद मुस्लिम दंपति का नामकरण किया गया। मुस्लिम दंपति का कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म के संस्कार और त्योहारों ने इतना प्रभावित किया कि उन्होंने मुस्लिम धर्म त्याग कर सनातन का चोला ओढ़ लिया।

‘अगर किसी ने इनकी तरफ देखा तो आंख निकाल लेंगे’
धर्म परिवर्तन के वक्त का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दंपति की घर वापसी करा रहे हिंदू रक्षा दल के पिंकी चौधरी कहते हैं, ‘हम इन बच्चों की घर वापसी करा रहे हैं, और हमने इनका नाम शहजाद से शिव कुमार भारद्वाज और साक्षी भारद्वाज रखा है। मेरे छोटे भाई अर्जुन इनको भगवा पट्टा पहनाकर इनको सम्मानित करेंगे, जो कि बहुत गौरव की बात है। यह परिवार सनातन धर्म का प्रचार करेगा।’

आगे उन्होंने कहा, 'इसके अलावा हम सभी कसम खाते हैं, कि हम पूरी ताकत के साथ इन बच्चों की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे। हमारे परिवार में जिन्होंने घर वापसी की है, उन्हें आंच नहीं आने देंगे। अगर किसी की हिम्मत इस परिवार इन बच्चों की तरफ देखने की हुई तो हमें देख लेना, हम उसकी आंख निकाल लेंगे।'
'किसी तरह की जोर-जबरदस्ती या धमकाया नहीं गया'

इस बारे में जानकारी देते हुए हिंदू रक्षा दल के दिल्ली-NCR के राष्ट्रीय संयोजक व कानूनी सलाहकार संकेत कटारा ने बताया, ‘शहजाद नाम का युवक हिंदू रक्षा दल संगठन के पास आया था और उसने हिंदू सनातन धर्म में वापसी करने की इच्छा जाहिर करी थी। जिसको स्वीकारते हुए हम सभी लोगों ने उक्त शहजाद को शुद्धिकरण के साथ यज्ञ करवाकर उसकी हिंदू धर्म में वापसी कराई है।’

इसके बाद उन्होंने कहा, 'आगे की जो भी कानूनी प्रक्रिया है, जो एक सनातन धर्म में वापसी हेतु जो कानूनी प्रक्रिया होती है, उस कानूनी प्रक्रिया के तहत उक्त शहजाद उर्फ शिवकुमार को हमारे धर्म में वापसी कराई जाएगी। वो दिल्ली का रहने वाला है। किसी भी प्रकार की जोर-जबरदस्ती या उसको धमकाकर धर्म परिवर्तन नहीं कराया गया है। उक्त शहजाद ने स्वेच्छा से अपना धर्म परिवर्तन या यूं कहें घर वापसी की है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button