छत्तीसगढ़राज्य

आज से 22 अगस्त तक 19 ट्रेनें रहेंगी रद, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची

रायपुर
हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर बिलासपुर-चांपा सेक्शन में इन दिनों चौथी लाइन का काम किया जा रहा है। इस दौरान सक्ती स्टेशन के रिमोडलिंग के साथ सक्ती स्टेशन को नई चौथी लाइन से जोड़ने के लिए 10 अगस्त से 22 अगस्त तक रेलवे प्रशासन ने मेगा ब्लाक लिया है। इसके चलते रेलवे ने 19 ट्रेनों को रद किया है।

बुधवार से 22 अगस्त तक पांच ट्रेनें 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पैसेंजर, 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस, 18110 इतवारी-टाटानगर- एक्सप्रेस और 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस के रद होने से रायपुर स्टेशन पहुंचे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने अचानक से ट्रेनों को रद करने से रेलवे प्रशासन को जमकर कोसा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों ही रायपुर सांसद सुनील सोनी ने ट्रेनों की लेटलतीफी और अचानक से ट्रेनों को रद करने पर केंद्रीय रेल मंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ट्रेनों के निरस्त और विलंब से चलने के कारण प्रदेशवासियों को हो रही परेशानी का जिक्र किया था।

आज से 22 अगस्त तक ये ट्रेनें रहेगी रद

गुरूवार 10 अगस्त से 22 अगस्त तक 08861/08862 गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर, झारसुगुड़ा के मध्य रद रहेगी जबकि 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू, 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस जबलपुर से 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस और हैदराबाद से 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद रहेगी।

ये ट्रेनें एक-एक दिन रद

11 अगस्त को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, 12 अगस्त को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस,13 अगस्त को 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस और 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस,14 अगस्त को पुणे से 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस और 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस,16 अगस्त को 12879 कुर्ला भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद रहेगी।

ये ट्रेनें चार से पांच घंटे देरी से चलेंगी ये ट्रेनें

12 अगस्त को पुरी से चलने वाली 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे देरी से रवाना होगी।इसी तरह 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्रनगर से चार घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।हालांकि रेलवे प्रशासन ने 10 अगस्त से 22 अगस्त तक सक्ती रेलवे स्टेशन के स्थान पर जेठा पैसेंजर हाल्ट में ट्रेनों के रूकने की सुविधा दी है।

समता एक्सप्रेस में गंदगी देख भड़के यात्री

रायपुर से भोपाल जाने वाली समता एक्सप्रेस बुधवार देर शाम को जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंची इंतजार में बैठे यात्री अपने बोगी में सवार हुए।ए वन बोगी में सवार यात्रियों ने चारों तरफ गंदगी देखकर इसकी शिकायत टीटीई समेत रेलवे अधिकारियों से की लेकिन आधे घंटे तक सफाई करने कोई नहीं पहुंचा।

स्टेशन के प्रभारी निदेशक चंद्रशेखर महापात्रा तक शिकायत पहुंची तब तक ट्रेन स्टेशन से रवाना हो चुकी थी।उन्होंने भिलाई और दुर्ग स्टेशन के अधिकारियों को ए वन समेत अन्य बोगी में फैले गंदगी की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। कुछ यात्रियों ने गंदे बेड रोल मिलने की शिकायत भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button