धर्म एवं ज्योतिष

सावन का चौथा सोमवार आज, सम्पूर्ण पूजन विधि, शुभ मुहूर्त

शिव भक्तों के लिए सावन का महीना बेहद खास होता है। इस महीने में देशभर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है। सनातन धर्म में इस महीने को बहुत ही पवित्र माना गया है। साथ ही यह समय शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि सावन सोमवार पर महादेव की पूजा करने से वह प्रभु प्रसन्न हो जाते हैं। अगर आप भी देवों के देव महादेव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो सावन के चौथे सोमवार पर राशि अनुसार भगवान शिव का अभिषेक करें। इससे साधक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।  

सावन के चौथे सोमवार 2024 की डेट और शुभ मुहूर्त

सावन का चौथा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर किया जाएगा। सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 23 मिनट से लेकर 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।

 सावन के तीन सोमवार बीत चुके हैं। 12 अगस्त 2024 को सावन का चौथा सोमवार व्रत रखा जाएगा और शिवजी की पूजा-आराधना की जाएगी। वैसे तो सावन के प्रत्येक सोमवार को देवों के देव महादेव की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति और खुशहाली आती है। साथ ही जातक की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इस बार सावन के चौथे सोमवार पर कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इस खास मौके पर शिव पूजन के साथ जलाभिषेक भी किया जाता है। आइए जानते हैं सावन के चौथे सोमवार के शुभ योग और शिवजी को प्रसन्न करने के सरल उपाय…

सावन का चौथा सोमवार : सावन के चौथे सोमवार 12 अगस्त 2024 को 2 शुभ योग बनेंगे। इस दिन शुक्ल योग, ब्रह्म योग, स्वाति नक्षत्र और विशाखा नक्षत्र समेत कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है।
चौथे सावन सोमवार का शुभ-अशुभ मुहूर्त :

शुक्ल योग : सुबह से सायं 04:26 पीएम तक

स्वाती नक्षत्र : सुबह 08:33 एएम तक

ब्रह्म मुहूर्त :04:23 ए एम से 05:06 ए एम तक

अभिजित मुहूर्त : 11:59 ए एम से 12:52 पी एम तक

विजय मुहूर्त : 02:38 पी एम से 03:31 पी एम तक
अशुभ मुहूर्त :

इस दिन सुबह 07:28 ए एम से 09:07 ए एम तक राहुकाल मुहूर्त का निर्माण हो रहा है।

वहीं, सुबह 07:55 ए एम से लेकर रात 08:48 पी एम तक भद्राकाल का निर्माण होगा।
सावन के चौथे सोमवार के विशेष उपाय :

इस दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, कच्चा दूध अर्पित करें और विधिविधान से शिवजी की पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं।

सावन के चौथे सोमवार पर शिव मंदिर जाएं। शिवजी की विधिवत पूजा करें और मंदिर में शिवजी के समक्ष 11 घी का दीपक जलाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की मनचाही मुराद पूरी होती है।

धार्मिक मान्यता है कि सावन के किसी भी सोमवार के दिन पारद के शिवलिंग की विधिविधान से पूजा करना चाहिए। इससे जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है।

 

 शिव जी का करें राशि अनुसार अभिषेक

    मेष राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर शहद या चंदन मिश्रित गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
    वृषभ राशि के जातक जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए सावन के चौथे सोमवार पर कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें।
    मिथुन राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में बेलपत्र डालकर महादेव शिव का अभिषेक करें।
    कर्क राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर शुद्ध घी से शिव जी का अभिषेक करें।
    सिंह राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए सावन के चौथे सोमवार पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें।
    कन्या राशि के जातक शुभ फल की प्राप्ति के लिए सावन के चौथे सोमवार पर  गंगाजल में पान का पत्ता या दूर्वा डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
    तुला राशि के जातक शुक्र ग्रह मजबूत करने हेतु सावन के चौथे सोमवार पर पंचामृत से शिव जी का अभिषेक करें।
    वृश्चिक राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर पर गंगाजल में शहद मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
    धनु राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर गाय के कच्चे दूध से महादेव का अभिषेक करें।
    मकर राशि के जातक महादेव की कृपा प्राप्त करने के लिए सावन के चौथे सोमवार पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें।
    कुंभ राशि के जातक सावन के चौथे सोमवार पर नारियल जल से भगवान शिव का अभिषेक करें।
    मीन राशि के जातक विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भगवान शिव का  दूध में केसर मिलाकर यानी केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button