बिज़नेस

अडानी की कंपनी पर विदेशी फर्म ने लगाया दांव, शेयर बना तूफान, ₹1000 के पार गया भाव

नई दिल्ली
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों (Adani green share) में आज मंगलवार को जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 4.59% बढ़कर 1,010.20 रुपये पर पहुंच गए। शेयरों में यह तेजी एक ब्लॉक डील के बाद आई है। दरअसल, कतर के सरकारी संपत्ति कोष कतर निवेश प्राधिकरण (क्यूआईए) ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में करीब 50 करोड़ डॉलर में 2.5 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है। अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (एईएमएल) के बाद समूह की कंपनी में पर्यावरण, सामाजिक और कंपनी संचालन केंद्रित (ईएसजी) फंड का यह दूसरा निवेश है। इससे पहले, 2020 में क्यूआईए ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की सब्सडियरी कंपनी अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लि. में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

सोमवार को हुई डील
शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, अडानी ग्रीन एनर्जी की प्रमोटर्स  यूनिट इनफाइनाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने कंपनी में 4,131 करोड़ रुपये में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा खुले बाजार में लेन-देन के जरिये सोमवार को हुआ। प्रमोटर्स  यूनिट  ने 4,48,82,500 शेयर यानी 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी 920.43 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेची। इस प्रकार, सौदा करीब 4,131 करोड़ रुपये का हुआ।

डील की पूरी डिटेल
बाजार आंकड़ों के अनुसार, कतर निवेश प्राधिकरण की सब्सिडियरी आईएनक्यू होल्डिंग एलएलसी ने अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.26 करोड़ शेयर यानी 2.68 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। सौदे के बाद, इनफाइनाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट्स की अडानी ग्रीन एनर्जी में हिस्सेदारी 3.37 प्रतिशत से घटकर 0.57 प्रतिशत पर आ गयी। जून तिमाही के अंत में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के पास कंपनी में 56.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उद्योग सूत्रों ने कहा कि कतर निवेश प्राधिकरण ने एजीईएल में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। इसके साथ कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 2.5 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button