किसानों की बढ़ सकती है सम्मान निधि की राशि, जानें कब खाते में आएंगे 15वीं किस्त के 2000-2000?
नईदिल्ली
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव से पहले योजना की किस्त में बड़ा इजाफा हो सकता है । खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार योजना में 50 फीसदी की और वृद्धि कर सकती है यानि सम्मान निधि में 2000-3000 रुपए और बढ़ाए जा सकते है, इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है, हालांकि इस संबंध में अभी तक सरकार द्वारा कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
50 फीसदी बढ़ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि राशि
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है ।इस योजना के तहत पात्र किसानों को 6 हजार रुपये आर्थिक मदद सालाना मुहैया कराई जाती है। यह पैसा 2000-2000 रुपये के रुपये में 3 बराबर किस्तों में लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है। यह पैसा डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में भेजा जाता है। खबर है कि इस राशि में 50 फीसदी का और इजाफा किया जा सकता है । दूसरे शब्दों में कहे तो योजना की राशि में 2000से 3000 रुपये की और आर्थिक मदद मुहैया कराई जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृषि मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने भी रख दिया है, अगर इस पर सहमति बनती है तो इसे कैबिनेट में लाया जा सकता है। वही राज्यों के विधानसभा (एमपी छत्तीसगढ़ राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना में साल अंत तक चुनाव होने है) या फिर लोकसभा चुनाव के बीच इसे लागू किया जा सकता है। अगर इस प्रस्ताव पर मुहर लगती है तो किसानों को सालाना 8000 या 9000 रुपए सम्मान निधि के रुप में मिल सकते है।
कब आएगी PM KISAN की 15वीं किस्त ?
पीएम किसान योजना की अबतक 14 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है और अब 15वीं किस्त जारी की जानी है। योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच , दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है, ऐसे में संभावना है कि अक्टूबर नवंबर में अगली किस्त के 2000 रुपए किसानों के खाते में भेजे जा सकते है , हालांकि फाइनल डेट की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते है ।
15 किस्त के लिए 3 दस्तावेज अनिवार्य
ध्यान रहे 15वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। वही भूमि सत्यापन और आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से लिंक होना भी अनिवार्य है।अगर आपने ये तीनों काम नहीं किए तो आपको अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।कोई समस्या या परेशानी आने पर लाभार्थी पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं।
अब घर बैठे आसानी से कर सकते है eKYC
- पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज के दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
- इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- ‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें।
PM KISAN -ऐसे चेक करें अपडेट
- सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- आपको स्क्रीन पर फारमर्स कॉर्नर शो होगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब न्यू फारमर के ऑप्शन पर क्लिक कर के खुद को रजिस्टर करें।
- इसमें आपको रूरल फार्मर रजिस्ट्रेशन या अर्बन फार्मर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- अपना आधार, मोबाइल नंबर भरें और अपना राज्य सिलेक्ट करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको प्रोसेस फॉर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
- आपको बाकी जारी जानकारी दर्ज करनी होगी।अब आप आधार ऑथेंटिकेशन के लिए आगे बढ़ें।
- अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और सेव बटन पर क्लिक करना है।
- आपके आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक मैसेज स्क्रीन पर शो होगा।