धर्म एवं ज्योतिष

हरतालिका तीज पर न करें 5 बड़ी गलती, वैवाहिक जीवन में होंगी दिक्कतें!

साल 2023 में हरतालिका तीज 28 सितंबर सोमवार को है. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. पति की लंबी आयु, सुखी वैवाहिक जीवन और माता पार्वती के समान अखंड सौभाग्य की कामना से यह व्रत किया जाता है. हरतालिका तीज निर्जला व्रत है, इसमें अन्न और जल ग्रहण नहीं करते हैं. लेकिन हरतालिका तीज व्रत में सुहागन महिलाओं को 5 बड़ी बातों का ध्यान रखना चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो उनके पति या जीवनसाथी के लिए समस्याएं पैदा हो सकती हैं या उन पर उसका दुष्प्रभाव हो सकता है. जानते हैं कि हरतालिका तीज व्रत के दिन किन 5 बड़ी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

हरतालिका तीज पर न करें 5 बड़ी गलती

1. हरतालिका तीज का व्रत सुहाग के लिए रखा जाता है, इस दिन व्रती को काले वस्त्र और काले रंग की चूड़ियों को नहीं पहनना चाहिए. हिंदू धर्म में काला रंग अशुभ माना जाता है. काले रंग को तंत्र और मंत्र से जोड़कर देखते हैं और इसे नकारात्मक प्रभावों वाला मानते हैं. हरतालिका तीज पर काले रंग का उपयोग आपके जीवनसाथी के लिए हानिकारक हो सकता है. आपके वैवाहिक जीवन में खटास आ सकती है. हरतालिका तीज पर लाल रंग का उपयोग करें.

 

2. हरतालिका तीज पर शांत और पवित्र मन से व्रत रखते हैं, इस दिन क्रोध, घृणा, विवाद जैसी नकारात्मक चीजों से बचते हैं. इस दिन आप पति के साथ वाद-विवाद या झगड़ा न करें. कोई ऐसी बात न करें, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचे. ऐसा ही व्यवहार पति को भी अपनी पत्नी के साथ करना चाहिए. झगड़ा या बोल-ठोल से रिश्ता खराब होने का डर रहता है.

3. हिंदू धर्म में सिंदूर को सुहाग यानि पति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है. हरतालिका तीज के दिन​ सिंदूर का अनादर नहीं करना चाहिए. सिंदूर को इधर-उधर न फेंके. उसे संभालकर रखना चाहिए.

4. हरतालिका तीज के दिन तीज माता की पूजा करते हैं. तीज माता देवी पार्वती जी हैं. जब भी पूजा करें तो भगवान गणेश और महादेव के साथ उनकी पूजा करें. गणेश जी प्रथम पूज्य हैं और शिव के साथ ही पार्वती जी पूर्ण मानी जाती हैं. गणेश और शिव जी की पूजा न करने से माता पार्वती नाराज हो सकती हैं, जिसकी वजह से आपका हरतालिका तीज व्रत अपूर्ण रह सकता है.

5. हरतालिका तीज वाले दिन आप किसी भी महिला का अपमान न करें. अपनी सास या अपने से बड़ी दूसरी सुहागन महिलाओं का सम्मान करेंगी तो वे आपके सौभाग्य को बने रहे का आशीर्वाद देती हैं. इसके विपरीत यदि आप उनका अपमान करती हैं तो वे कुछ गलत बोल सकती हैं, जो आपके लिए सही न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button