जशपुर
एटीएम मशीन में रकम न लोड कर 55 लाख का गबन करने वालों को जशपुर पुलिस ने धरदबोचा है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 3 लाख 33 हजार रुपए जब्त किये गए है। मामला पत्थलगांव व जशपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, आरोपी देव नारायण यादव एवं हेमानंद यादव सेक्यूर वैल्यू इंडिया लिमिटेड में एटीएम आपरेटर का कार्य करते है। वे जशपुर स्थित आईडीएफसी बैंक, पत्थलगांव एक्सिस बैंक, तथा डाकघर जशपुर के एटीएम में रुपए लोड करने का कार्य करते थे। दोनों बैंक से नगद रकम लेकर एटीएम में लोड करने के लिए निकलते थे। पर दोनों ने गबन करने की नियत से बैंक से रकम तो ली पर एटीएम में पूरी रकम लोड़ न कर कभी एक लाख, दो कभी दो व तीन लाख रुपए रकम लोड़ करते थे। आरोपी रकम कम लोड़ करते थे उसे आपस में बांट लेते थे। जब बैंक के द्वारा दी गई रकम से कम रकम एटीएम में जमा होने की बात पूछी जाती थी तो वे अपने एक साथी जो कि एटीएम मशीन में रकम डालने का कार्य करता है उससे कभी 5 लाख कभी 10 लाख कभी 20 लाख रुपए बैंक में ले जाकर के कैशियर को दिखा देते थे एवं दिखाएगा रकम को पुनः अपने दोस्त को वापस कर देते थे। इसके एवज में उनका दोस्त भी 10 से 15 हजार रुपए चार्ज लेता था।
आईडीएफसी बैंक में घटना
दोनों आरोपियों द्वारा 3 अगस्त 2022 से जशपुर स्थित आईडीएफसी बैंक से व पत्थलगांव स्थित एक्सिस बैंक से कई किश्तों में रकम लेकर गबन कर लिया। बैंक की ऑडिट में यह बात सामने आई कि जशपुर स्थित आईडीएफसी बैंक से 18 लाख, 48 हजार,100 रुपए और पत्थलगांव स्थित एक्सिस बैंक से 36 लाख, 86 हजार, 200 रुपए का गबन (कुल 55,34,300) आरोपियों द्वारा किया गया है। बैंक की शिकायत पर कोतवाली थाना जशपुर में अपराध क्रमांक 213/23 धारा 409 व पत्थलगांव थाने में अपराध क्रमांक 219/23 धारा 409,34 भादवि के तहत अपराध आरोपी देवनारायण यादव(27) व आरोपी हेमानंद यादव( 27) के खिलाफ दर्ज किया गया।
3 लाख नगदी जब्त
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे जॉनडियर कंपनी का ट्रैक्टर, 3 लाख 33 हजार 600 रुपए नगद बरामद किया है। दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।