राजनीतिक
दिग्विजय ने कि प्याज पर एक्सपोर्ट ड्यूटी को समाप्त करने की मांग
भोपाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से प्याज पर 'एक्सपोर्ट ड्यूटी' हटाने की मांग की है। राज्यसभा सांसद सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी पोस्ट में लिखा है, 'भाजपा की केंद्र सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाकर उसका किसान विरोधी चरित्र दर्शाया है। प्याज के भाव फिर घटेंगे। मप्र में प्याज सबसे ज्यादा पैदा होता है मालवा निमाड़ में। मैं नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं वे तत्काल इस एक्सपोर्ट ड्यूटी को समाप्त करें।'