पुतिन दौरे से पहले कांग्रेस का वार: भारत-पाक युद्ध पर रूस की चुप्पी को लेकर उठे सवाल

रूस
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि रूस अब भारत का पहले जितना अच्छा मित्र नहीं रहा। उदित राज ने कहा है कि पहले रूस हमारा पक्का दोस्त हुआ करता था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय, रूस ने हमारा उस तरह से साथ नहीं दिया जैसा देना चाहिए था। पुतिन के भारत पहुंचने से ठीक पहले इस तरह की बयानबाजी से नया विवाद छिड़ सकता है।
उदित राज ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “रूस हमारा पक्का दोस्त हुआ करता था। लेकिन इस बार जो पहलगाम के बाद भारत-पाक युद्ध हुआ, उसके बाद रूस को जिस तरह से खड़ा होना चाहिए था, वह नहीं हुआ।” कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “इसका अंतर्राष्ट्रीय पर बहुत असर पड़ा है। मैं चाहूंगा कि जो पुरानी दोस्ती, नेहरू जी के समय से, इंदिरा जी के समय से चली आ रही है, वह दोस्ती फिर से प्रगाढ़ हो।”
अमेरिका के दबाव में आया भारत- उदित राज
उदित राज ने आगे रूसी तेल के आयात का जिक्र कर दावा किया कि भारत ने अमेरिका के दबाव ने आकर रूस से तेल का आयात कम कर दिया है। उन्होंने कहा, “ट्रंप के दबाव में तेल खरीदना बंद कर दिया गया है, जबकि पहले ऐसा नहीं होता था। कई क्षेत्रों में बातचीत होनी है। इसके आउटकम के बाद ही इस पर टिप्पणी की जा सकती है। हम चाहते हैं जिस तरह रूस चट्टान की तरह भारत के खड़ा रहता था, वो दोस्ती फिर से बने।”
गुरुवार को दिल्ली पहुचेंगे पुतिन
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत की दो दिवसीय यात्रा के लिए गुरुवार शाम को नई दिल्ली पहुंचेंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सम्मान में उसी दिन एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। पुतिन की इस यात्रा का व्यापक उद्देश्य ऐसे समय में भारत-रूस सामरिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत करना है, जब भारत के अमेरिका के साथ संबंधों में तीव्र गिरावट आई है।



