CM शिवराज कल विदिशा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में होंगे शामिल
विदिशा
कल यानी छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाना है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल मंडल के कुल 11 स्टेशनों का चयन किया गया है। इसमें हरदा, बानापुरा, इटारसी जंक्शन, नर्मदापुरम, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासोदा, शिवपुरी, गुना, रूठियाई और ब्यावरा-राजगढ़ स्टेशन शामिल हैं। भोपाल मंडल के इन 11 स्टेशनों पर कुल 235.2 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन कार्य कए जाने हैं।
रविवार छह अगस्त को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत एक साथ देश के पांच सौ आठ रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया जाएगा। गौरतलब हो कि विदिशा जिले की दो रेलवे स्टेशन विदिशा और गंजबासौदा अमृत भारत स्कीम स्टेशन में शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन पर रविवार छह अगस्त को आयोजित होने वाले अमृत भारत स्टेशन स्कीम की तहत किए जाने वाले पुर्नविकास शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला तथा भोपाल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर भ्रमण कर जायजा लिया है।
वहीं, व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया है। भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर अनिल डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, एसडीएम क्षितिज शर्मा के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारीयों के अलावा रेलवे स्टेशन प्रबंधक सीबी दीक्षित समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।