देश

‘2047 तक मेरा देश विकसित भारत बनकर रहेगा…’, पीएम मोदी ने दी देश की जनता को गारंटी

नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से झंडा फहराने के बाद, पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी देशवासियों से कई वादे किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने देश की मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए कई कारगर क़दम उठाएं हैं, यह कोशिश लगातार जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा एलान करने हुए सरकार की तरफ़ से विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगले महीने इस योजना के तहत 13 हज़ार करोड़ रुपये से 15 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा जब 2014 में हम सत्ता में आए तो हिंदुस्ताव दुनियभर की अर्थ व्यवस्था में 10वें स्थान पर था। आज की तारीख में 140 करोड़ भारतीयों की कोशिशों और हमारी वजह से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में 5वें नंबर हैं। उन्होंने देश की जनता को गारंटी देते हुए कहा कि 2047 तक हम लोगों का देश विकसित भारत बनकर रहेगा।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button